ETV Bharat / state

मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल, पथराव में 9 लोग घायल - Stone pelting between two parties in Mangalore

हरिद्वार के मंगलौर स्थित बिझौली गांव में बिना साइलेंसर के बाइक दौड़ाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. पथराव में कुछ 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

Fight between two sides in Roorkee
रुड़की में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 5:56 PM IST

रुड़की: हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में दो गुटों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे भी चले. घटना में 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में एक युवकों का गुट बाइक के साइलेंसर निकालकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए आवाज कर रहे थे. इस बीच गांव के कुछ युवकों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच बहस होने लगी. लेकिन कुछ ही देर बाद मामला कहासुनी से गाली गलौज और फिर देखते ही देखते झड़प में बदल गया. दोनों गुटों की तरफ से लाठी डंडे चलने के बाद पथराव होने लगा.

मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टी: मरीज को कंधे पर लादकर 10KM पैदल चले ग्रामीण, तस्वीरों में देखें सच्चाई

मामले में गांव के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया और सूचना पुलिस को दी. वहीं, इस घटना में 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है. वहीं, 3 की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

घायलों के नामः दिनेश, अर्जुन, विनोद, बिट्टू, जितेंद्र, निकिल, बब्बू, अवरसेर और वेद प्रकाश हैं. वहीं घायलों में से विनोद, दिनेश और अर्जुन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रुड़की: हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में दो गुटों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे भी चले. घटना में 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में एक युवकों का गुट बाइक के साइलेंसर निकालकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए आवाज कर रहे थे. इस बीच गांव के कुछ युवकों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच बहस होने लगी. लेकिन कुछ ही देर बाद मामला कहासुनी से गाली गलौज और फिर देखते ही देखते झड़प में बदल गया. दोनों गुटों की तरफ से लाठी डंडे चलने के बाद पथराव होने लगा.

मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टी: मरीज को कंधे पर लादकर 10KM पैदल चले ग्रामीण, तस्वीरों में देखें सच्चाई

मामले में गांव के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया और सूचना पुलिस को दी. वहीं, इस घटना में 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है. वहीं, 3 की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

घायलों के नामः दिनेश, अर्जुन, विनोद, बिट्टू, जितेंद्र, निकिल, बब्बू, अवरसेर और वेद प्रकाश हैं. वहीं घायलों में से विनोद, दिनेश और अर्जुन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.