ETV Bharat / state

रुड़की में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव, कई घायल - Fighting and stone pelting in roorkee

रुड़की के पनियाला गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पथराव में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

roorkee
roorkee
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 1:25 PM IST

रुड़की: पनियाला गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया. इस झगड़े में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

बता दें कि, रुड़की के पनियाला गांव में तीन दिन पहले किसी बात को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मामला शांत हो गया था. वहीं फिर से दोनों युवकों में कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों युवक आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से कई लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं.

रुड़की में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

पढ़ें: समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: पनियाला गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया. इस झगड़े में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.

बता दें कि, रुड़की के पनियाला गांव में तीन दिन पहले किसी बात को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मामला शांत हो गया था. वहीं फिर से दोनों युवकों में कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों युवक आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से कई लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं.

रुड़की में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

पढ़ें: समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म

गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 30, 2021, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.