रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित पैरागौन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(Paragon Private Limited Company) के स्टोर मैनेजर और हेल्पर मिलीभगत कर बाहर से आने वाला कच्चा माल चोरी कर कबाड़ियों को बेचते थे. वहीं, इस मिलीभगत में उनके साथ ट्रक चालक और एक अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी समेत सात लोग गिरफ्तार किया है. साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है.
बता दें भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में पैरागौन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. कंपनी के एचआर मैनेजर खालिद जहीर ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया था की उनकी कंपनी में बाहर से कच्चा माल (एल्युमिनियम) आता है. उन्हें शक था कि कंपनी के कुछ कर्मचारी बाहर से आने वाले कच्चे माल को चोरी करके बाहर बेचते हैं. उन्होंने बताया 16 दिसंबर को काम्या इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से चालक नाहिद दिल्ली से ट्रक में एल्मुयिमिनियम लेकर आया. उसके साथ संदीप कुमार भी आया था. कंपनी का हेल्पर गौरव को माल तोलने के लिए बाहर भेजा. जब वापस आए तो एचआर मैनेजर ने माल को फिर से कांटा कराया. जिसके बाद पता चला की करीब 2785 किलो माल कम हुआ है. जिस पर एचआर मैनेजर ने हैल्पर गौरव, चालक नाहिद और संदीप दूबे से सख्ती से पूछताछ की.
पढ़ें- बिलावल भुट्टो के बयान से बीजेपी में 'आक्रोश', देखें तस्वीरें
उन्होंने बताया की पैरागौन कंपनी के स्टोर मैनेजर अनिल के कहने पर वह बाहर से कंपनी में आने वाला माल कबाड़ियों को बेचते थे. मामला सामने आने के बाद नाहिद, संदीप दूबे, गौरव और अनिल कुमार को भगवानपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 2785 किलो एल्युमिनियम तथा पिकअप वाहन बरामद किया गया.
पढ़ें- सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक नाहिद खालापार मेरठ रोड मुजफ्फरनगर, संदीन कमार दुबे निवासी मंगलनगर, थाना कुरबपुर गोंडा, जिला बहराइच, उप्र, कंपनी का हैल्पर गौरव निवासी नौगांव थाना सतपुली, पौडी गढ़वाल, स्टोर मैनेजर, अनिल कुमार निवासी शिवपुरम पनियाला रोड रुड़की, कबाड़ी सलमान निवासी खेलपुर, शाकिर निवासी चौल्ली भगवानपुर, शोयब निवासी सिसौना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी फरार: हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की गुंडई आए दिन सामने आ रही है. एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गाड़ी छीनने पर फाइनेंस कंपनी के कई लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद से फाइनेंस कर्मी फरार बताए जा रहे हैं. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया मनोज कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी मेन बाजार लक्सर ने चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से कार फाइनेंस पर खरीदी थी. आरोप है कि कंपनी के कुछ गुर्गों ने ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास मनोज कुमार को रोक लिया. उनके साथ अभद्रता करते हुए जबरन गाड़ी छीनने का प्रयास किया. इस दौरान गाड़ी चला रहा मनोज का भाई डर के मारे गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि मनोज को फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने धर दबोचा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया.
पढ़ें- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'