ETV Bharat / state

हरिद्वार में खस्ताहाल हुए सेल्फी प्वाइंट, बीइंग भागीरथ संस्था फिर करेगी सौंदर्यीकरण - Being Bhagirath Sanstha

हरिद्वार शहर में बीइंग भागीरथ नाम की संस्था ने कई सेल्फी प्वॉइंट बनाए थे. लेकिन इन सेल्फी प्वॉइंट की देखरेख नहीं होने के कारण इनकी हालत खस्ता हो गई है. ऐसे में संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था लोगों के सहयोग से इन खस्ताहल सेल्फी प्वॉइंट को पहले जैसा बनाएगी.

selfie point is in bad condition
हरिद्वार सेल्फी प्वाइंट
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 4:06 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की सुंदरता बढ़ाने के लिए हरिद्वार की एक संस्था बीइंग भागीरथ ने शहर में आई लव हरिद्वार और हर दिल में गंगा के कई जगह पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए थे. लेकिन अब इन सेल्फी प्वॉइंट की हालत खस्ता हो गई है. इन सेल्फी प्वॉइंट की कोई देखरेख करने वाली नहीं है. सेल्फी प्वाइंट को सजाने के लिए लगाए गए गमलों के पौधे सूख चुके हैं. सेल्फी प्वाइंट पर की गई तोड़फोड़ को कोई ठीक करने वाला नहीं है.

यात्रा सीजन में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सेल्फी प्वॉइंट खस्ताहाल होने से धर्मनगरी हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है. जब ईटीवी भारत ने इस संबंध में बीइंग भागीरथ संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर किसी का योगदान रहता है. चाहे वह सरकारी हो या किसी संस्था का.

हरिद्वार में खस्ताहाल हुए सेल्फी प्वॉइंट,
पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

उन्होंने कहा है कि जब यह सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए थे, तब उनकी संस्था के सदस्यों ने पैसे इकट्ठे कर इस सेल्फी प्वॉइंट को हरिद्वार के विभिन्न स्थलों पर लगाया. लेकिन कुछ शरारती तत्वों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने पहले तो लाइटों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद सेल्फी प्वॉइंट के पर लगे पौधों को तोड़ दिया. शिखर पालीवाल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई विभागों से बातचीत की है. शिखर पालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था एक बार फिर इन सेल्फी प्वाइंट को सुधारेगी और पहले जैसा बनाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी की सुंदरता बढ़ाने के लिए हरिद्वार की एक संस्था बीइंग भागीरथ ने शहर में आई लव हरिद्वार और हर दिल में गंगा के कई जगह पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए थे. लेकिन अब इन सेल्फी प्वॉइंट की हालत खस्ता हो गई है. इन सेल्फी प्वॉइंट की कोई देखरेख करने वाली नहीं है. सेल्फी प्वाइंट को सजाने के लिए लगाए गए गमलों के पौधे सूख चुके हैं. सेल्फी प्वाइंट पर की गई तोड़फोड़ को कोई ठीक करने वाला नहीं है.

यात्रा सीजन में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सेल्फी प्वॉइंट खस्ताहाल होने से धर्मनगरी हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है. जब ईटीवी भारत ने इस संबंध में बीइंग भागीरथ संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर किसी का योगदान रहता है. चाहे वह सरकारी हो या किसी संस्था का.

हरिद्वार में खस्ताहाल हुए सेल्फी प्वॉइंट,
पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

उन्होंने कहा है कि जब यह सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए थे, तब उनकी संस्था के सदस्यों ने पैसे इकट्ठे कर इस सेल्फी प्वॉइंट को हरिद्वार के विभिन्न स्थलों पर लगाया. लेकिन कुछ शरारती तत्वों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने पहले तो लाइटों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद सेल्फी प्वॉइंट के पर लगे पौधों को तोड़ दिया. शिखर पालीवाल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई विभागों से बातचीत की है. शिखर पालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था एक बार फिर इन सेल्फी प्वाइंट को सुधारेगी और पहले जैसा बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.