हरिद्वार: धर्मनगरी की सुंदरता बढ़ाने के लिए हरिद्वार की एक संस्था बीइंग भागीरथ ने शहर में आई लव हरिद्वार और हर दिल में गंगा के कई जगह पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए थे. लेकिन अब इन सेल्फी प्वॉइंट की हालत खस्ता हो गई है. इन सेल्फी प्वॉइंट की कोई देखरेख करने वाली नहीं है. सेल्फी प्वाइंट को सजाने के लिए लगाए गए गमलों के पौधे सूख चुके हैं. सेल्फी प्वाइंट पर की गई तोड़फोड़ को कोई ठीक करने वाला नहीं है.
यात्रा सीजन में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सेल्फी प्वॉइंट खस्ताहाल होने से धर्मनगरी हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है. जब ईटीवी भारत ने इस संबंध में बीइंग भागीरथ संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर किसी का योगदान रहता है. चाहे वह सरकारी हो या किसी संस्था का.
उन्होंने कहा है कि जब यह सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए थे, तब उनकी संस्था के सदस्यों ने पैसे इकट्ठे कर इस सेल्फी प्वॉइंट को हरिद्वार के विभिन्न स्थलों पर लगाया. लेकिन कुछ शरारती तत्वों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने पहले तो लाइटों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद सेल्फी प्वॉइंट के पर लगे पौधों को तोड़ दिया. शिखर पालीवाल ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई विभागों से बातचीत की है. शिखर पालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था एक बार फिर इन सेल्फी प्वाइंट को सुधारेगी और पहले जैसा बनाएगी.