ETV Bharat / state

लक्सरः रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनेगी सुरक्षा दीवार, हादसों पर लगेगा अंकुश - railway track in LAKSAR

Railway track protection wall in laksar लक्सर में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. रेलवे के खंडहर क्वार्टर तोड़कर निकलने वाली ईंटों से दीवार बनाने की योजना है.

laksar
लक्सर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 10:16 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. रेलवे विभाग की ओर से इसके लिए तैयारी की जा रही है. दीवार बनने से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के साथ ही लोगों के साथ घट रही घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. खंडहर पड़े क्वार्टर से निकली ईंटों से दीवार बनाने की योजना है. जिसका प्रस्ताव बनाकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेजा गया है.

लक्सर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसे रोकने के लिए रेलवे की तरफ से खंडहर हो चुके रेलवे क्वार्टर से निकलने वाली ईंटों से दीवार बनाई जाने की योजना है. इसके अलावा ट्रेनों के आगे आने से कई बार मवेशियों की मौत हो जाती है. इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है. ऐसे में दीवार बनने से इनघटनाओं को भी रोका जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में ISBT के पास अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

निर्माण निरीक्षक बृजमोहन सिंह ने बताया कि खंडहर पड़े रेलवे क्वार्टर को तोड़ा जा रहा है. उनमें निकलने वाली ईंटों से सुरक्षा दीवार बनाए जाने के लिए प्रस्ताव विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, शहरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक और उसके आस-पास इलाके में गंदगी भी साफ देखी जाती है. लोग अक्सर कूड़ा-कचरा रेलवे ट्रैक के पास फेंक देते हैं. इससे रेलवे ट्रैक पर कूड़े का अंबार लगने से आस-पास के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दीवार बनने से गंदगी से भी मुक्ति मिलेगी.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. रेलवे विभाग की ओर से इसके लिए तैयारी की जा रही है. दीवार बनने से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के साथ ही लोगों के साथ घट रही घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. खंडहर पड़े क्वार्टर से निकली ईंटों से दीवार बनाने की योजना है. जिसका प्रस्ताव बनाकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेजा गया है.

लक्सर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिसे रोकने के लिए रेलवे की तरफ से खंडहर हो चुके रेलवे क्वार्टर से निकलने वाली ईंटों से दीवार बनाई जाने की योजना है. इसके अलावा ट्रेनों के आगे आने से कई बार मवेशियों की मौत हो जाती है. इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होता है. ऐसे में दीवार बनने से इनघटनाओं को भी रोका जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में ISBT के पास अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

निर्माण निरीक्षक बृजमोहन सिंह ने बताया कि खंडहर पड़े रेलवे क्वार्टर को तोड़ा जा रहा है. उनमें निकलने वाली ईंटों से सुरक्षा दीवार बनाए जाने के लिए प्रस्ताव विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, शहरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक और उसके आस-पास इलाके में गंदगी भी साफ देखी जाती है. लोग अक्सर कूड़ा-कचरा रेलवे ट्रैक के पास फेंक देते हैं. इससे रेलवे ट्रैक पर कूड़े का अंबार लगने से आस-पास के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दीवार बनने से गंदगी से भी मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.