हरिद्वार: जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद ईटीवी भारत ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का रियलिटी चेक (reality check at haridwar railway station) किया. रियलिटी चेक में हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था (Haridwar railway station security system) राम भरोसे मिली. ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की खबर को प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया. खबर लगने के तुरंत बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में न केवल तैनात किया गया है. बल्कि आने जाने वाले लोगों की भी चेकिंग की गई.
बता दें रविवार रात ईटीवी भारत ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचकर आतंकी धमकी के मद्देनजर आला अधिकारियों के दावों और सुरक्षा व्यवस्था का रियलिटी चेक किया. जिसमें स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था न केवल पूरी तरह से चौपट मिली थी. जो 2-4 पुलिसकर्मी रात में स्टेशन पर तैनात थे, वह भी पुलिस पिकेट में बैठ आराम करते कैमरे में कैद हुए. इतना ही नहीं यहां पर मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर तक में आने जाने वालों की कहीं कोई चेकिंग होती नहीं दिखी.
पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क
ईटीवी भारत का कैमरा देख सुस्ता रहे पुलिसकर्मी जरूर हरकत में आ गए थे और दिखाने के लिए उन्होंने चेकिंग शुरू कर दी थी. इस खबर को दिखाने के बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों ने खबर को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद तत्काल स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता करने के सख्त दिशा निर्देश दिए.
जिसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में दो दर्जन के करीब पुलिस एवं आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर मोर्चा संभाला और मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक आने जाने वाले यात्रियों की जगह-जगह गहनता से तलाशी ली. इस बार यह चेकिंग कैमरे को दिखाने के लिए नहीं बल्कि वास्तव में सुरक्षा के मद्देनजर की गई.
दोपहर से शुरू हुई यह चेकिंग अब लगातार जारी रखने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह ने बताया लापरवाह ड्यूटीरत कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी. साथ ही प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति की जनता से चेकिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं.