लक्सर: उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान कुछ माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान देर रात उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन कर आरबीएम ले जा रहे पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली को सीज की कार्रवाई की. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.
उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुछ खनन माफिया कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए .
ये भी पढ़ें: तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, बड़ी साजिश को अंजाम देने पहुंचा था हरिद्वार
बता दें कि प्रदेश सरकार ने खनन पर पूर्णता प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन कुछ खनन माफिया बेखौफ होकर रात में अवैध खनन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी. वहीं उपजिलाधिकारी ने खनन माफियाओं के धरपकड़ के लिए टीम गठित की है. जिससे अवैध खनन में लगाम लग सके.