लक्सर: नगर के एक स्टोन क्रशर के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत मिलने पर गुरुवार को एसडीएम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन होता पाया गया. साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिली. जिसके कारण एसडीएम स्टोन क्रशर को सील कर दिया है. वहीं, एसडीएम पूरण सिंह ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
बता दें कि लक्सर एसडीएम पूरण सिंह को लिमरा स्टोन क्रशर के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने स्टोन क्रशर में छापा मारा. इस दौरान एसडीएम ने वहां बड़ी मात्रा में अवैध खनन होता पाया. साथ ही कई खामियां व अनियमितताएं भी देखी. जिससे नाराज एसडीएम पूरण सिंह ने स्टोन क्रशर को सील कर दिया है.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिया 15 दिन का वक्त
वहीं, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही कहा कि अवैध खनन का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.