लक्सर: सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बुधवार को एसडीएम लक्सर सोहन सिंह ने टांडा मेहतोली गांव में एक सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान पर छापेमारी की तो वहां कई खामियां पाई गईं. एसडीएम ने मौके पर ही दुकान को सील करते हुए दुकान संचलाक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- जीत का आशीर्वाद लेने 18 मई को बदरी-केदारनाथ धाम आएंगे PM मोदी
जानकारी के मुताबिक एसडीएम लक्सर को बीते कई दिनों से टांडा मेहतोली गांव में सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान पर धांधली की सूचना मिल रही थी. जिस कारण उन्होंने बुधवार को उक्त दुकान पर छापेमारी की. सरकारी सस्ते गल्ले की ये दुकान शोभाराम के नाम पर आवंटित है.
पढ़ें- एकता का प्रतीक है पिरान कलियर, यहां पर सभी धर्मों के लोग करते हैं रोजा इफ्तारी
जांच के दौरान सामने आया की संचालक ने राशन वितरण और सरकारी दस्तावेजों में धाधली की है. जिससे सरकारी राशन की दुकान से राशन की चोरी जैसा मामला भी सामने आया है. इसके अलावा दुकान संचालक ऑनलाइन और ऑफलाइन राशन कार्ड की संख्या भी नहीं बताया पाया. एसडीएम लक्सर ने मौके पर ही दुकान को सील करते हुए दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.