हरिद्वार: ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम सी. रविशंकर ने एसडीएम गोपाल सिंह रावत को जल्द से जल्द हंसी की समस्या हल करने के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीएम हंसी से मिलने नेहरू युवा केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने हंसी से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी.
तकरीबन 20 मिनट चली इस बातचीत में हंसी ने अपनी समस्याएं एसडीएम गोपाल सिंह रावत को बताई. हंसी का कहना था कि उन्हें केवल अपने बेटे के साथ रहने के लिए एक आवास की आवश्यकता है, जिससे वह अपने बेटे का पालन पोषण कर सकें.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं विवि की मेधावी छात्रा हंसी प्रहरी की मदद करेंगे हरिद्वार DM, मिलने पहुंचे पुराने दोस्त
वहीं, एसडीएम गोपाल सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही हंसी के रहने के लिए व्यवस्था की जाएगी. सुबह से ही प्रशासन इसमें लगा हुआ है. कई जगह बात भी रही चल रही है. जितना जल्दी हो सकेगा हंसी और उनके बेटे के लिए रहने की व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं, एसडीएम से हंसी ने रात को ठंड लगने के कारण कंबल की मांग की. जिसे एसडीएम ने तुरंत उपलब्ध कराया और किसी चीज की आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने को कहा.