ETV Bharat / state

रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर, घटना 'तीसरी आंख' में हुई कैद

रुड़की में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रुड़की के महावीर एन्क्लेव में स्कूटी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके बाद पुलिस चोर की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 1:11 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:16 PM IST

रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं स्कूटी चोरी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. स्कूटी स्वामी द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है. वहीं बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद लोगों ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.

बता दें कि महावीर एन्क्लेव निवासी नरेश सचदेवा ने अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह एक अज्ञात चोर कॉलोनी में आता दिखाई दिया और थोड़ी देर घूमने के बाद स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जिसमें चोर साफ तौर पर स्कूटी को चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सुबह जब स्कूटी स्वामी घर से किसी काम के लिए जाने के लिए निकलता है तो स्कूटी नहीं मिलने पर उसके होश उड़ जाते हैं. उन्होंने स्कूटी को आसपास तलाश किया, लेकिन नहीं मिली.
पढ़ें-रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

जिसके बाद उन्होंने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में एक चोर कॉलोनी का गेट खोलकर कॉलोनी हमें आता है. पहले थोड़ी देर चोर इधर उधर घूमता है और इसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. स्कूटी स्वामी नरेश सचदेवा ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.

रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं स्कूटी चोरी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. स्कूटी स्वामी द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है. वहीं बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद लोगों ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.

बता दें कि महावीर एन्क्लेव निवासी नरेश सचदेवा ने अपनी स्कूटी को घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह एक अज्ञात चोर कॉलोनी में आता दिखाई दिया और थोड़ी देर घूमने के बाद स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जिसमें चोर साफ तौर पर स्कूटी को चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सुबह जब स्कूटी स्वामी घर से किसी काम के लिए जाने के लिए निकलता है तो स्कूटी नहीं मिलने पर उसके होश उड़ जाते हैं. उन्होंने स्कूटी को आसपास तलाश किया, लेकिन नहीं मिली.
पढ़ें-रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

जिसके बाद उन्होंने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में एक चोर कॉलोनी का गेट खोलकर कॉलोनी हमें आता है. पहले थोड़ी देर चोर इधर उधर घूमता है और इसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. स्कूटी स्वामी नरेश सचदेवा ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.