ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

हरिद्वार के बहादराबाद में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के बेटे ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Bahadurabad Police Station
बहादराबाद थाना
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:42 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को कोर कॉलेज (Core College) के पास तेज गति से आ रही यूपी नंबर की कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर (man dies in road accident) मार दी. गंभीर हालत में स्कूटी सवार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में फरार कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम नरेश कश्यप पुत्र शरदाराम निवासी बेलड़ा थाना रुड़की अपनी स्कूटी से रुड़की बाईपास अपने दुकान जा रहा था. रात लगभग 8 बजे कोर कॉलेज के पास कार नंबर UP 12 AZ 7007 द्वारा उसे पीछे से टक्कर मार दी गई. टक्कर लगने के बाद कार सवार कुछ देर के लिए मौके पर रुका. लेकिन गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौका देखकर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद बहादराबाद पुलिस घायल को जिला चिकित्सालय ले गई. लेकिन जब तक उसे चिकित्सक उपचार दे पाते, उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः जमीन के नाम पर विदेशी महिला से हजारों की ठगी, पुलिस ने धरपकड़ कर लौटाई रकम

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र विशाल कश्यप द्वारा तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को कोर कॉलेज (Core College) के पास तेज गति से आ रही यूपी नंबर की कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर (man dies in road accident) मार दी. गंभीर हालत में स्कूटी सवार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में फरार कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देर शाम नरेश कश्यप पुत्र शरदाराम निवासी बेलड़ा थाना रुड़की अपनी स्कूटी से रुड़की बाईपास अपने दुकान जा रहा था. रात लगभग 8 बजे कोर कॉलेज के पास कार नंबर UP 12 AZ 7007 द्वारा उसे पीछे से टक्कर मार दी गई. टक्कर लगने के बाद कार सवार कुछ देर के लिए मौके पर रुका. लेकिन गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौका देखकर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद बहादराबाद पुलिस घायल को जिला चिकित्सालय ले गई. लेकिन जब तक उसे चिकित्सक उपचार दे पाते, उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः जमीन के नाम पर विदेशी महिला से हजारों की ठगी, पुलिस ने धरपकड़ कर लौटाई रकम

थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र विशाल कश्यप द्वारा तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.