हरिद्वार: शहर में हुई चंद घटों की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलते हुए पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. हरिद्वार के ज्वालापुर बाजार में तेज बारिश के बाद पानी ही पानी नजर आने लगा. पानी का बहाव इतना तेज था कि जो भी इसके रास्ते में आया उसे बहा ले गया.
तेज बारिश की वजह से हुए जलभराव में एक बुजुर्ग फंस गए. पानी की तेज बहाव में दिव्यांग बुजुर्ग अपनी स्कूटी को संभाल नहीं पाए. मजबूरन बुजुर्ग को अपनी स्कूटी छोड़नी पड़ी. पानी के तेज बहाव में स्कूटी बह गई. तभी बाजार में मौजूद अन्य लोग मदद को आगे आते हुए स्कूटी को पानी से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: भिखारी, मौसम और 'मार', जीवन यापन पर बड़ा सवाल
मॉनसून की पहली बारिश ने हरिद्वार नगर निगम और अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी. शहर में बारिश के दौरान कई हिस्सों में जलभराव की समस्या हो गई. इसी दौरान तेज बारिश की वजह से हुए जलभराव की वजह से एक दिव्यांग बुजुर्ग अपनी स्कूटी संग बहने लगे. इसी दौरान बाजार में मौजूद अन्य लोग ने उन्हें बचाया.