ETV Bharat / state

नगर निगम से मुफ्त में मंत्री जी के घर जा रहा लाखों का सामान, मेयर ने उठाए सवाल

उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर हर महीने लाखों का सामान जाता है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बैठती है.

हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:54 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में जनता के पैसे से राजनेता किस तरह मौज उड़ाते हैं इसका एक उदाहरण हरिद्वार जिले में देखने को मिला है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जीरो टॉलरेंस की बात करते है तो वहीं उनके कैबिनेट मंत्री का घरेलू सामान भी नगर निगम से मुफ्त में जा रहा है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने किया है.

खुलासे में सामने आया कि उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर हर महीने लाखों का सामान जिसमें फिनाइल, हार्पिक, सींख झाड़ू, फूल झाड़ू, कोलिन, हैंड वाश, डेटोल साबुन, चीनी, चायपत्ती और टॉवल समेत कई घरेलू सामान नगर निगम से जाता है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बैठती है.

पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

इस बारे में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि ये सामान पहले भी जाता होगा. इस बार भी दो टैंपू में भरकर यह घरेलू सामान मंत्री के यहां पहुंचाया जा रहा था. जिस जगह मंत्री बैठक करते है वहां के बिल भी नगर निगम को अदा करने पड़ते हैं. जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. निगम एक तरफ आए कम होने की बात करता है और दूसरी तरफ मंत्रियों को सामान पहुंचाया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है.

मुफ्त में मंत्री जी के घर जा रहा लाखों का सामान

यही नहीं मेयर अनीता शर्मा ने अपने आरोप में बताया है कि झाड़ू, साबुन, तेल, पेन, कांच के गिलास और छोटे तौलिए जैसी अनेक वस्तुए भी नगर निगम से मंत्री के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर जाती रही हैं. इसके अलावा चीनी, चाय पत्ती और परफ्यूम समेत कई अन्य सामान भी निगम से मंगाया गया था.

पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

जब इस बारे में हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से बात की गई तो वो इस मुद्दे पर बचते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें एक लेटर आया था. अभी उसकी तहकीकात की जा रही है. यह लेटर कहां से आया है. हालांकि ये लेटर किस के यहां से आया था, इस बारे में नगर आयुक्त गोलमोल जबाव देते हुए नजर आए.

हरिद्वार: उत्तराखंड में जनता के पैसे से राजनेता किस तरह मौज उड़ाते हैं इसका एक उदाहरण हरिद्वार जिले में देखने को मिला है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जीरो टॉलरेंस की बात करते है तो वहीं उनके कैबिनेट मंत्री का घरेलू सामान भी नगर निगम से मुफ्त में जा रहा है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने किया है.

खुलासे में सामने आया कि उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर हर महीने लाखों का सामान जिसमें फिनाइल, हार्पिक, सींख झाड़ू, फूल झाड़ू, कोलिन, हैंड वाश, डेटोल साबुन, चीनी, चायपत्ती और टॉवल समेत कई घरेलू सामान नगर निगम से जाता है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बैठती है.

पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

इस बारे में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि ये सामान पहले भी जाता होगा. इस बार भी दो टैंपू में भरकर यह घरेलू सामान मंत्री के यहां पहुंचाया जा रहा था. जिस जगह मंत्री बैठक करते है वहां के बिल भी नगर निगम को अदा करने पड़ते हैं. जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. निगम एक तरफ आए कम होने की बात करता है और दूसरी तरफ मंत्रियों को सामान पहुंचाया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है.

मुफ्त में मंत्री जी के घर जा रहा लाखों का सामान

यही नहीं मेयर अनीता शर्मा ने अपने आरोप में बताया है कि झाड़ू, साबुन, तेल, पेन, कांच के गिलास और छोटे तौलिए जैसी अनेक वस्तुए भी नगर निगम से मंत्री के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर जाती रही हैं. इसके अलावा चीनी, चाय पत्ती और परफ्यूम समेत कई अन्य सामान भी निगम से मंगाया गया था.

पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

जब इस बारे में हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से बात की गई तो वो इस मुद्दे पर बचते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें एक लेटर आया था. अभी उसकी तहकीकात की जा रही है. यह लेटर कहां से आया है. हालांकि ये लेटर किस के यहां से आया था, इस बारे में नगर आयुक्त गोलमोल जबाव देते हुए नजर आए.

Intro:उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार शहरी विधायक मदन कौशिक के कैंप कार्यालय में नगर निगम द्वारा तमाम घरेलू सामान ले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है हरिद्वार कांग्रेस मेयर अनीता शर्मा द्वारा खुलासा किया गया है कि नगर निगम से हरिद्वार के विधायक और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर हर महीने लाखों का सामान जिसमें फिनाइल, हार्पिक, सींख झाड़ू, फूल झाड़ू,,कोलिन, हैंड वाश, डेटोल साबुन, चीनी, चायपत्ती, टॉवल से लेकर कई घरेलू सामान जाते हैं जिसकी कीमत लाखों रुपये बैठती है मेयर अनीता शर्मा नेकहा कि अगर मंत्री जी को इससे अलग भी कोई सामान चाहिए तो वह अपने खर्चे से मंत्री जी तक पहुंचा देगी तो वही मुख्य नगर आयुक्त मीडिया के सवालों पर बगले झांकते नजर आए आखिर क्या है यह मामला हमारी एक खास रिपोर्ट
Body:जनता के खून पसीने की कमाई राजनेता किस तरह मौज उड़ाते हैं इसका उदाहरण इस खुलासे मैं नजर आता है एक और जहाँ प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जीरो टॉलरेंस की बात करते है तो वहीं उनकी कैबिनेट के मंत्री निगम से घरेलू सामान का मुफ्त में मजा ले रहे हैं हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि इस बार यह मामला मेरे द्वारा पकड़ में लाया गया है और यह सामान पहले से ही जाता होगा इस बार भी दो टैंपू में भरकर यह घरेलू सामान मंत्री जी को पहुंचाया गया है जिस जगह भी मंत्री द्वारा मीटिंग की जाती है वहां के बिल भी नगर निगम को अदा करने पड़ते हैं जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है निगम एक तरफ आए कम होने की बात करता है और दूसरी तरफ मंत्रियों को सामान पहुंचाया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है

बाइट--अनिता शर्मा----मेयर----हरिद्वार

यही नहीं मेयर अनीता शर्मा ने अपने आरोप में बताया है कि झाड़ू साबुन तेल पैन कांच के गिलास और छोटे तौलिए जैसी अनेक घरेलू सामान भी नगर निगम से मंत्री जी के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर पहुँचायाजा रहा है चीनी चायपत्ती परफ्यूम इन सब छोटे सामानों को भी निगम से मंगाया जा रहा है मेयर अनीता शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि दो टैंपू भर के सामान तो मंत्री जी के घर पहुंच गए हैं बाकी का सामान भी इनके द्वारा खुद मंत्री के घर पहुंचा दिया जाएगा और यह सारा सामान मेयर खुद मंत्री जी के यहां पर लेकर जाएंगी

बाइट--अनिता शर्मा----मेयर----हरिद्वार

नगर निगम द्वारा भारी संख्या में मंत्री जी को घरेलू सामान उपलब्ध कराए जाने पर जब हमने हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से बात की तो वे इस मुद्दे से बचते नजर आए मुख्य नगर आयुक्त का कहना है कि एक लेटर आया है और अभी उसकी तहकीकात की जा रही है कि यह लेटर कहां से आया है इनका कहना है कि जरूरी नहीं है कि यह लेटर मंत्री जी के यहां से आया है नगर निगम में रोजाना कई लेटर आते हैं वही इनका यह तो कहना है कि इनके द्वारा यह लेटर लिखित रूप में सहायक नगर आयुक्त को जांच के लिए भेजा गया है मगर किसका यह लेटर है यह बताने में नगर आयुक्त महोदय आनाकानी करते नजर आ रहे हैं क्या नगर आयुक्त ने बिना देखे ही सहायक नगर आयुक्त को लेटर प्रेक्षित कर दिया और क्या ऐसे ही यह नगर निगम में बैठकर कार्यों की इतिश्री कर रहे हैं यह इनकी बातों से साफ जाहिर होता है आप भी सुनिए क्या कहना है नगर आयुक्त महोदय का

बाइट--उदय सिंह राणा----मुख्य नगर आयुक्त----नगर निगम हरिद्वारConclusion:मंत्री द्वारा कैंप कार्यालय पर नगर निगम से घरेलू सामान मंगाने का मामला सामने आते ही हरिद्वार की राजनीति में हड़कंप मच गया मंत्री द्वारा मंगाया गए सामान की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मगर सवाल यही उठता है कि हर महीने मंत्री जी को लाखों रुपए वेतन मिलता है उसके बावजूद भी कंगाल होती नगर निगम से घरेलू सामान अपने केंप कार्यालय पर मांगना कितना जायज है यह पैसा जनता की मेहनत का है इस पैसे को जनता की भलाई में ही खर्च करना चाहिए
Last Updated : Nov 2, 2019, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.