रुड़की: पोस्ट ऑफिस में अपनी जमा-पूंजी जमा करने के दौरान थोड़ा सावधान रहें. समय-समय पर अपना खाता चेक करते रहें नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आया है. यहां एक पोस्टमास्टर डाकघर में जमा आम लोगों की मेहनत की कमाई डकार गया.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के ढंढेरा गांव में डाकखाने की शाखा है. इस शाखा में कई लोगों ने अपने खाते खुलवाए थे, जिसमें वे अपनी मेहनत की जमा-पूंजी जमा करते थे. ताकि बुरे वक्त या फिर जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकें. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस पोस्टमास्टर के हाथों में अपनी गाढ़ी कमाई सौंप रहे हैं, वो उसे डकार जाएगा.
पढ़ें- जितने मिले 420 और फ्रॉड मिले, जान फनाह कर रहा हूं...ये कहकर फैक्ट्री मालिक ने किया सुसाइड
ऐसे आया सच सामने: दरअसल, ढंढेरा गांव का डाकखाना काफी दिनों से पड़ था. इससे खाताधारकों को कुछ शक हुआ. डाकखाना बंद होने की वजह वे एंट्री कराने के लिए रुड़की की मुख्य शाखा में पहुंचे. यहां उन्होंने जब अपनी पासबुक में एंट्री कराई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने जो रकम अपने खाते में जमा की थी वो शून्य थी. ग्रामीणों के जमा किए हुए पैसे डाकघर की मुख्य शाखा में नहीं पहुंचे.
एक ग्रामीण ने बताया कि पोस्टमास्टर का नाम राकेश शर्मा है, जो ढंढेरा गांव का ही मूल निवासी है. लेकिन वो अपने परिवार के साथ रुड़की में रहता है. इस डाकघर में करीब 250 से 300 खाते खुले हुए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक राकेश शर्मा एक महीने से पोस्ट ऑफिस में नहीं आ रहा है और न ही डाकघर खुल रहा था.
पढ़ें- गरीबों के बैंक अकाउंट, ट्रक चालकों का सिम, ऐसे ठगी को अंजाम देता था कैमरून का 'बॉबी इब्राहिम'
खाताधारकों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खाताधारक पुलिस को लिखित शिकायत भी देने वाले हैं. मेन ब्रांच के पोस्टमास्टर भी बड़ा घोटाला मानते हुए जांच करने की बात कह रहे हैं.
गैरसैंण पोस्ट ऑफिस में हुई थी 32 लाख की चोरी: पिछले दिनों चमोली जिले के गैरसैंण पोस्ट ऑफिस में 32 लाख की चोरी हुई थी. हालांकि पुलिस ने हफ्ते भर में चोरों को पकड़कर करीब 20 लाख रुपए बरामद कर लिए थे. लेकिन उस मामले में भी पोस्ट ऑफिस के किस भेदिए ने चोरों की मदद की थी ये खुलासा नहीं हुआ था. नियम ये है कि पोस्ट ऑफिस में काम खत्म होने के बाद सिर्फ 50 हजार रुपए ही रखे जा सकते हैं. गैरसैंण पोस्ट ऑफिस में 32 लाख रुपए क्यों रखे गए थे.