हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कुछ दिन पहले कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में अग्निकांड हुआ था, जिसमें कुछ लोगों का खासा नुकसना पहुंचा था. वहीं, उनकी सहायता के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाए मदद का हाथ बढ़ाने के लिए आगे आई हैं. उधर इसी कड़ी में अपर मेलाधिकारी की पहल पर श्रीजय राम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की ओर से पीड़ित परिवारों की महिलाओं को साड़ियां बांटी.
बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले पूर्व कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड में कई परिवार के हताहत होने की बात सामने आई थी. अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवारों के पास सर ढकने के लिए छत नहीं बची है. साथ ही आग लगने के कारण सारे कपड़े भी जल गए. ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्थाए मदद के लिए आगे आई हैं.
ये भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं सीएम तीरथ की पत्नी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क किया, जिसपर श्रीजय राम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने अग्निकांड में प्रभावित हुए परिवारों की महिलाओं को साड़ियां वितरित की. साथ ही पीड़ित परिवारों के आग्रह पर जल्द ही उनकी झोपड़ियों को भी बनवाने का आश्वासन दिया.