हरिद्वार: त्रिवेंद्र सरकार ने धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में लगने वाले महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए संजय गुंज्याल को आईजी कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी है. सोमवार को संजय गुंज्याल हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया.
पढ़ें- दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले
इस दौरान उन्होंने 2021 महाकुंभ मेले को दिव्य, भव्य और सुरक्षित तरीके के संपन्न कराने का दावा किया है. आईजी ने कुंभ मेले में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने, भीड़ और जाम से निपटने के लिए हरिद्वार में एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) बनाने की बात कही है. इस आइसीसीसी को बनाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री से सहमति भी मिल चुकी है. जल्द ही इस इस पर काम शुरू हो जायेगा.
पढ़ें- शाही शादी: औली से हटाया गया 326 क्विंटल कूड़ा, गुप्ता बंधुओं को दिया गया 8 लाख का एस्टिमेट
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में सभी आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस की सभी एन्सिलरी जैसी फायर, होमगार्ड, पीआरडी और पैरामिलिट्री फोर्स सभी का कुंभ मेले में बेहतर प्रयोग किया जायेगा.
बता दें कि बीते गुरुवार को उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे. कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए मेला अधिकारी का प्रभार आईएएस दीपक रावत को दिया गया है. दीपक रावत इससे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी थे. वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था के देखते हुए आईपीएस संजय गुंज्याल को आईजी कुंभ बनाया गया है.