ETV Bharat / state

संजय चोपड़ा ने की मंडी समिति अध्यक्ष पद पर बहाल किए जाने की मांग - Agricultural Produce Market Committee haridwar news

ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. उन्होंने पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है.

jwalapur-agricultural-produce-market-committee-
ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:27 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है. प्रेस को जारी बयान में चोपड़ा ने बताया 2016 में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था. उनके साथ कई अन्य लोगों को भी पद से हटाया गया था.

संजय चोपड़ा ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र.

पद से हटाए जाने के बाद सबने न्यायालय में अपील दायर की थी. न्यायालय के निर्देशों पर कई लोगों को उनके पद बहाल किया गया तथा उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में अब तक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं की गई है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में संजय चोपड़ा ने कहा कि उनका 15 महीने का कार्यकाल शेष है. इसलिए उन्हें मंडी समिति अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देकर उनका शेष कार्यकाल पूरा कराया जाए.

यह भी पढे़ं-DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश

संजय चोपड़ा ने यह भी बताया कि 2016 में जबरन पद से हटाए जाने की कार्रवाई के विरोध में उनकी अपील पर न्यायालय ने सरकार को उन्हें पद पर बहाल करने के निर्देश दिए थे. 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत कई शीर्ष नेताओं के समक्ष कई बार अपना पक्ष रख चुके हैं.

हरिद्वार: ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पद पर पुनः नियुक्त किए जाने की मांग की है. प्रेस को जारी बयान में चोपड़ा ने बताया 2016 में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें पद से हटा दिया गया था. उनके साथ कई अन्य लोगों को भी पद से हटाया गया था.

संजय चोपड़ा ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र.

पद से हटाए जाने के बाद सबने न्यायालय में अपील दायर की थी. न्यायालय के निर्देशों पर कई लोगों को उनके पद बहाल किया गया तथा उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति में अब तक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं की गई है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में संजय चोपड़ा ने कहा कि उनका 15 महीने का कार्यकाल शेष है. इसलिए उन्हें मंडी समिति अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देकर उनका शेष कार्यकाल पूरा कराया जाए.

यह भी पढे़ं-DM ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर ली बैठक, कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश

संजय चोपड़ा ने यह भी बताया कि 2016 में जबरन पद से हटाए जाने की कार्रवाई के विरोध में उनकी अपील पर न्यायालय ने सरकार को उन्हें पद पर बहाल करने के निर्देश दिए थे. 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत कई शीर्ष नेताओं के समक्ष कई बार अपना पक्ष रख चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.