हरिद्वार/उधम सिंह नगर/अल्मोड़ा/चंपावत/उत्तरकाशी/नैनीताल: हाथरस घटना का शिकार हुई पीड़िता की मौत के बाद वाल्मीकि समाज समेत विभिन्न संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामले को लेकर आज प्रदेशभर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे. साथ ही कार्य बहिष्कार कर योगी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सफाई व्यवस्था ठप रही है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.
गौर हो कि बीते 14 सिंतबर को यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरता के साथ दरिंदगी की, फिर गर्दन और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता घटना की जानकारी किसी को ना दे सके, इसलिए उसकी जीब तक काट दी थी. घटना के बाद पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस सामूहिक दुष्कर्म से इनकार कर रही है.
जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद हाथरस पुलिस ने देर रात को आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार का आरोप है कि उन्हें बेटी का चेहरा देखने नहीं दिया गया और उनकी गैरमौजूदगी में जबरदस्ती ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है.
हरिद्वार में सफाई कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से ठप रही सफाई व्यवस्था
हरिद्वार में नगर निगम परिसर में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये की राहत राशि मुहैया कराने और सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कर दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा देने को कहा. जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. वहीं, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से सफाई व्यवस्था ठप रही.
काशीपुर में सफाई कर्मचारियों ने PM मोदी को भेजा ज्ञापन
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किया गया. जिसका असर काशीपुर में देखने को मिला. जहां सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांचकर आरोपियों को सजा देने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः हाथरस केस: डीजीपी ने कहा- स्थानीय प्रशासन ने लिया अंतिम संस्कार का निर्णय
सफाई कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रामनगर में भी वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड को तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन भेजा. वहीं, सफाई कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार भी किया.
बेटी के साथ हुआ अन्याय, जल्द मिले इंसाफ
हाथरस की घटना को लेकर रुड़की में भी लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांधी वाटिका में धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहना है की बेटी के साथ हाथरस में अन्याय हुआ है, उसे जल्द ही इंसाफ मिलना चाहिए. बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने एक दिन पहले भी कार्य बहिष्कार किया था और आज भी उनका कार्य बहिष्कार जारी रहा. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.
हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने योगी सरकार का किया पुतला दहन
हल्द्वानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर में जुलूस प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि योगी और मोदी सरकार जल्द हाथरस पीड़िता के परिवार को नहीं न्याय दिला पाए तो वाल्मीकि समाज पूरे उत्तराखंड में अनिश्चितकालीन के लिए सफाई कार्य का बहिष्कार करेगा. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बुद्ध पार्क में योगी सरकार का पुतला दहन किया.
सफाईकर्मियों के कार्य बहिष्कार को पालिकाध्यक्ष का मिला समर्थन
सितारगंज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने आज कार्य बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने सफाईकर्मियों को अपना पूरा समर्थन दिया और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक, कांग्रेस ने पदयात्रा निकालकर जताया आक्रोश
प्रदर्शन कारियों ने हाथरस के डीएम को बर्खास्त करने की मांग
हाथरस कांड के विरोध में आज अल्मोड़ा में वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी संगठन ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही प्रदर्शन कारियों ने हाथरस के डीएम को बर्खास्त करने की मांग भी की.
पुरोला में हाथरस कांड को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हाथरस मामले को लेकर पुरोला और मोरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही कुमोला तिराहे पर योगी और मोदी सरकार का पुतला दहन भी किया. उनका आरोप है कि योगी सरकार आरोपियों को बचाने के पक्ष में पीड़िता के परिवार को प्रताड़ित कर रही है. ऐसे में जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
चंपावत में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से सैनिटाइजिंग कार्य पर भी लगा ब्रेक
हाथरस की घटना को लेकर सफाई कर्मचारी संगठन और वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने एडीएम टीएस मर्तोलिया के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले में दलित परिवार की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. वहीं, विभिन्न वार्डों में कूड़े न उठने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए रोजाना होने वाले सैनिटाइजिंग का कार्य भी ठप हो गए हैं.
रुद्रपुर और किच्छा में सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत किच्छा और उसके आसपास में भी सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. साथ ही चार सूत्रीय मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा.