लक्सर: सीएचसी परिसर में लगाए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ की मदद से संदिग्धों की सैंपलिंग शुरु हो गई है. यहां कोरोना संदिग्धों की जांच और सैंपल लेने के लिए लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपल कलेक्शन बूथ स्थापित किया गया है. वहीं, 2 प्रवासियों के बूथ से सैंपल लिए गए हैं.
लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. कोरोना संदिग्धों के लिए सीएचसी परिसर में सैंपल कलेक्शन बूथ भी लगाया गया है. दूसरे शहरों से पलायन कर वापस लौट रहे लोगों की संख्या अधिक है. यूपी सीमा से लगे बड़ी संख्या में रोजाना लक्सर में प्रवासी पहुंच रहे हैं.
वहीं, हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए बार्डर पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए हैं. इसके बाद अब सीएचसी पर भी इनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है. अन्य राज्यों से लक्सर में पहुंच रहे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें: कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल का दावा झूठा, सरकारी दस्तावेज दे रहे इस बात की गवाही
वहीं, लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि अब लक्सर सीएचसी पर बाहर से आए लोगों की जांच होगी. स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर यहां ऐसे संदिग्ध लोगों का सैंपल भी लिया जा सकेगा. इसके लिए लक्सर सीएचसी परिसर में सैंपल कलेक्शन बूथ स्थापित किया गया है. उत्तर प्रदेश की बिजनौर व मुज्जफरनगर जनपदों की सीमाओं से सटा होने के कारण संवेदनशीलता को देखते हुए सीएचसी पर जांच व सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है.