ETV Bharat / state

स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने पर आमरण अनशन पर बैठे साधु, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Slaughter House laksar

मंगलौर में बन रहे स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

saints sitting on fast unto death
आमरण अनशन पर बैठे साधु
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:26 PM IST

लक्सर: मंगलौर में बन रहे स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, मंगलवार को चार साधु-संत हरिद्वार मार्ग पर अनशन पर बैठ गए हैं. संतों ने स्लॉटर हाउस की स्वीकृति को निरस्त किए जाने की मांग की है.

आपको बता दें कि मंगलौर में स्लॉटर हाउस के खिलाफ विधायक संजय गुप्ता मुहिम चला रहे हैं. वहीं, विधायक समर्थकों की ओर से गांव में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और विधायक की ओर से भी संतों मुहिम में समर्थन मांगा गया था. इसी को लेकर संतों की ओर से 3 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया गया. जिसमें संतों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था. वहीं, मंगलवार को महादेव मंदिर के अखिल गिरी और दुर्गा गढ़ शिव मंदिर के संत नरेश बर्फानी, रुद्र मंदिर के नागा बाबा फुल गिरी महाराज और कामधेनु गौ आश्रम कबूलपुर राय घटी के संस्थापक आनंद महाराज ने ट्रक यूनियन मैदान में अनशन शुरू कर दिया है.

स्लॉटर हाउस के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार

इस दौरान संतों ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि मंगलौर में स्लॉटर हाउस को अनुमति देना गलत है. वह देव भूमि की गरिमा और मर्यादा पर आंच नहीं आने देंगे. स्लॉटर हाउस के खिलाफ आंदोलन में उन्हें हरिद्वार के ऋषिकेश के संतों का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. जबतक स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त नहीं किया जाता तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि ये आंदोलन आने वाले समय में उग्र रूप लेगा.

लक्सर: मंगलौर में बन रहे स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, मंगलवार को चार साधु-संत हरिद्वार मार्ग पर अनशन पर बैठ गए हैं. संतों ने स्लॉटर हाउस की स्वीकृति को निरस्त किए जाने की मांग की है.

आपको बता दें कि मंगलौर में स्लॉटर हाउस के खिलाफ विधायक संजय गुप्ता मुहिम चला रहे हैं. वहीं, विधायक समर्थकों की ओर से गांव में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और विधायक की ओर से भी संतों मुहिम में समर्थन मांगा गया था. इसी को लेकर संतों की ओर से 3 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया गया. जिसमें संतों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था. वहीं, मंगलवार को महादेव मंदिर के अखिल गिरी और दुर्गा गढ़ शिव मंदिर के संत नरेश बर्फानी, रुद्र मंदिर के नागा बाबा फुल गिरी महाराज और कामधेनु गौ आश्रम कबूलपुर राय घटी के संस्थापक आनंद महाराज ने ट्रक यूनियन मैदान में अनशन शुरू कर दिया है.

स्लॉटर हाउस के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू.

ये भी पढ़ें: दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार

इस दौरान संतों ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि मंगलौर में स्लॉटर हाउस को अनुमति देना गलत है. वह देव भूमि की गरिमा और मर्यादा पर आंच नहीं आने देंगे. स्लॉटर हाउस के खिलाफ आंदोलन में उन्हें हरिद्वार के ऋषिकेश के संतों का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. जबतक स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त नहीं किया जाता तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि ये आंदोलन आने वाले समय में उग्र रूप लेगा.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता ---कृष्णकांत शर्मा लकसर
सलग--लक्सर साधु संतों का अनशन

एंकर --लक्सर-- मंगलोर में बन रहे स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने लक्सर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है मंगलवार को चार साधु संतों ने लक्सर हरिद्वार मार्ग पर अनशन पर बैठ गए हैं संतों ने स्लाटर हाउस की स्वीकृति को निरस्त किए जाने की मांग की है
Body:
आपको बता दें मंगलोर में स्लॉटरहाउस के खिलाफ लक्सर विधायक संजय गुप्ता मुहिम चला रहे हैं विधायक समर्थकों की ओर से जहां गांव में प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं विधायक की ओर से संतों से भी स्लॉटरहाउस के खिलाफ मुहिम में समर्थन मांगा गया था इसी को लेकर संतों की ओर से स्लॉटरहाउस के विरोध में 3 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया गया था जिसमें संतों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था वहीं मंगलवार को पथ्रेश्वर महादेव मंदिर के अखिल गिरी व दुर्गा गढ़ शिव मंदिर के संत नरेश बर्फानी रुद्र मंदिर के नागा बाबा फुल गिरी महाराज व कामधेनु गो आश्रम कबूलपुर राय घटी के संस्थापक आनंद महाराज ने लक्सर हरिद्वार मार्ग पर ट्रक यूनियन मैदान में अनशन शुरू कर दिया है Conclusion: संतों ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि मंगलोर में स्लॉटरहाउस को अनुमति दीया जाना गलत है वह देव भूमि की गरिमा व मर्यादा पर आंच नहीं आने देंगे स्लॉटर हाउस के खिलाफ आंदोलन में उन्हें हरिद्वार का ऋषिकेश के संतों का आशीर्वाद व समर्थन मिला है जब तक स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ओर यह आंदोलन आने वाले समय मे उग्रआंदोलन का रूप लेगा संतों ने सरकार व प्रशासन से स्लॉटर हाउस की अनुमति को तत्काल निरस्त कर स्लॉटर हाउस का निर्माण बंद कराए जाने की मांग की है
Byet-- नरेश बर्फानी संत

Byet-- अखिल गिरी महाराज संत

Byet--नागा बाबा सन्त

Byet--फूल गिरी महाराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.