लक्सर: मंगलौर में बन रहे स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने के विरोध में संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, मंगलवार को चार साधु-संत हरिद्वार मार्ग पर अनशन पर बैठ गए हैं. संतों ने स्लॉटर हाउस की स्वीकृति को निरस्त किए जाने की मांग की है.
आपको बता दें कि मंगलौर में स्लॉटर हाउस के खिलाफ विधायक संजय गुप्ता मुहिम चला रहे हैं. वहीं, विधायक समर्थकों की ओर से गांव में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और विधायक की ओर से भी संतों मुहिम में समर्थन मांगा गया था. इसी को लेकर संतों की ओर से 3 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया गया. जिसमें संतों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था. वहीं, मंगलवार को महादेव मंदिर के अखिल गिरी और दुर्गा गढ़ शिव मंदिर के संत नरेश बर्फानी, रुद्र मंदिर के नागा बाबा फुल गिरी महाराज और कामधेनु गौ आश्रम कबूलपुर राय घटी के संस्थापक आनंद महाराज ने ट्रक यूनियन मैदान में अनशन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगजन पुनर्वास के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का पुरस्कार
इस दौरान संतों ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि मंगलौर में स्लॉटर हाउस को अनुमति देना गलत है. वह देव भूमि की गरिमा और मर्यादा पर आंच नहीं आने देंगे. स्लॉटर हाउस के खिलाफ आंदोलन में उन्हें हरिद्वार के ऋषिकेश के संतों का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. जबतक स्लॉटर हाउस की अनुमति को निरस्त नहीं किया जाता तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि ये आंदोलन आने वाले समय में उग्र रूप लेगा.