हरिद्वार: मंगलवार शाम सहारनपुर निवासी एक 15 वर्षीय किशोर ने लोहे के पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. किशोर की तलाश में सर्च अभियान चलाते हुए तलाश की गई. देर शाम तक भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
शोएब के पिता की हो चुकी है मौत: पुलिस के मुताबिक शोएब 15 वर्ष पुत्र शमशेर निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश पिछले काफी समय से अपनी मौसी के घर सलेमपुर रानीपुर में रहा था. करीब एक साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. पिता की मौत से शोएब परेशान रहने लगा. शोएब की ये परेशानी दिमाग पर ज्यादा हावी हो गई. इसके बाद परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया.
मानसिक बीमारी का इलाज करा था शोएब: डॉक्टर से इलाज कराने के लिए ही शोएब हरिद्वार के सलेमपुर रानीपुर में मौसी के पास रह रहा था. इन दिनों उसका इलाज जारी था. मंगलवार को शोएब की दिमागी परेशानी ज्यादा बढ़ गई. वो मौसी के घर से निकल कर सलेमपुर तिराहे के पास खड़े ट्रकों के पास आकर बैठ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार शोएब ट्रकों के पास करीब तीन से चार घंटे बैठा रहा होगा.
शोएब जब घर में नहीं मिला तो मौसी उसे ढूंढते हुई तिराहे पर पहुंच गई. मौसी शोएब का हाथ पकड़कर अपने साथ घर ले जाने लगी. अचानक शोएब ने मौसी का हाथ झटका. जब तक मौसी कुछ समझ पाती वो भागकर लोहे के पुल से गंगनहर में छलांग लगा चुका था. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: 11 दिसंबर से लापता युवक का शव गंगनहर में मिला, परिजनों ने दोस्त पर जताया हत्या का शव
किशोर के गंगनहर में कूदने की सूचना पाकर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल गोताखोरों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन देर शाम तक भी शोएब का कुछ पता नहीं चल सका. रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगनहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. रात तक शोएब नहीं मिल पाया है.