हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अगले महीने महाकुंभ का आयोजन होना है. इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन नगर निगम और हरिद्वार कुंभ प्रशासन के पास सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है. ऐसे में कुंभ मेले के मद्देनजर करीब 9 हजार सफाई कर्मियों को आउटसोर्स पर रखने की कवायद चल रही है. हालांकि टेंडर की रकम ज्यादा होने के कारण अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
उधर मेला प्रशासन की ओर से शासन को टेंडर की प्रक्रिया में ढील देने के लिए अनुरोध किया गया है. मामला अभी तक शासन में अटका हुआ है. ऐसे में 11 मार्च को पड़ रहे महाशिवरात्रि के शाही स्नान के लिए 500 सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है. वहीं मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मेले के नोटिफिकेशन पीरियड में 9 हजार सफाई कर्मियों की तैनाती होनी है.
ये भी पढ़ें: भारतीय संस्कृति में रंगे विदेशी श्रद्धालु, महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में लिया हिस्सा
मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि अभीतक शासन से स्वीकृति नहीं मिली है, जिसके कारण नगर निगम के मौजूदा सफाई कर्मियों और उसके अलावा 500 अस्थाई सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है. किसी भी तरह से कुंभ मेले को स्वच्छ और सुंदर संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए उनकी ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.