हरिद्वार: एलोपैथ पर दिए बाबा रामदेव के विवादित बयान पर मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी इसमें कूद पड़ी हैं. साध्वी प्राची ने रामदेव के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने बाबा का समर्थन करते हुए आईएमए और मदर टेरेसा पर जमकर हमला बोला है.
वीडियो में साध्वी प्राची ने कहा कि आईएमए द्वारा 1928 में एक एनजीओ बनाया गया था. एक जादूगरनी थी ना हिंदुस्तान के अंदर मदर टेरेसा, जो छू करके लोगों को ठीक कर देती थी. इसके आगे भी उन्होंने बहुत कुछ कहा. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि स्वामी रामदेव ने करोड़ों लोगों को ठीक किया है. आईएमए के लोगों कान खोलकर सुन लो. शर्म करो..
ये भी पढ़ें: बालकृष्ण बोले- आयुर्वेद से ईर्ष्या करने वाले कर रहे हैं रामदेव को बदनाम
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पर कीचड़ उछालने की जगह, उन्हें रामदेव से शिक्षा लेनी चाहिए. स्वामी रामदेव राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं. हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों को ठीक कर रहे हैं. धर्मांतरण का खेल हिंदुस्तान में चल रहा है. सरकारों को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. शल्य चिकित्सा हमारे आयुर्वेद में पहले से ही है. आईएमए द्वारा की जा रही उल्टी-सीधी बयानबाजी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.