ETV Bharat / state

हरिद्वार में बच्ची चोरी का आरोप लगाकर फक्कड़ साधु की बेरहमी से पिटाई, मूकदर्शक बने रहे लोग - हरिद्वार में बच्चा चोरी

हरिद्वार में दो युवकों ने बच्चियां चुराने का आरोप लगाते साधु की सरेराह लाठी डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी, लेकिन किसी ने साधु को बचाने की कोशिश तक नहीं की. सभी लोग मूकदर्शक बने रहे.

Two People Beaten Sadhu in Haridwar
हरिद्वार में साधु की बेरहमी से पिटाई
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 12:56 PM IST

हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक फक्कड़ साधु की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. युवकों ने साधु पर बच्चियां चुराने का आरोप लगाया. इस दौरान साधु रहम करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन युवक उसे पीटते रहे. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने साधु को बचाने की कोशिश तक नहीं की.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे ज्वालापुर के प्रेमनगर आश्रम के बाहर दो युवकों ने एक फक्कड़ साधु को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान युवक बच्चियां कहां गई? कहते हुए साधु को लाठी डंडों से पीटते रहे. इन युवकों ने सिर्फ बच्ची चुराने के शक पर साधु को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो रहम की भीख मांगता रहा. हैरानी की बात ये है कि किसी ने इन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश तक नहीं की. इस कारण युवक बेरहमी से साधु की पिटाई करते रहे. जबकि, प्रेमनगर आश्रम के पास बैंक के गार्ड और दुकानदार रहते हैं.

फक्कड़ साधु की बेरहमी से पिटाई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बच्चा चोर गैंग समझकर 3 लोगों से मारपीट मामले में 60 अज्ञात के खिलाफ FIR

बता दें कि यह साधु इस इलाके में काफी समय से सड़क किनारे रहता था. लेकिन इन युवकों का आरोप था कि साधु के वेश में बच्चा चोर (Child theft in Haridwar) है. यह कई बच्चों को चुरा चुका है. जिस तरह से ये दोनों युवक इस साधु को डंडे से पीट (Sadhu Beaten up on Suspicion of Child theft) रहे थे, उसे देख लग रहा था कि मानों दोनों ने कोई नशा किया हुआ हो. काफी पीटने के बाद मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डांटा तो युवकों ने पीटना बंद किया.

हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक फक्कड़ साधु की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. युवकों ने साधु पर बच्चियां चुराने का आरोप लगाया. इस दौरान साधु रहम करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन युवक उसे पीटते रहे. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने साधु को बचाने की कोशिश तक नहीं की.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे ज्वालापुर के प्रेमनगर आश्रम के बाहर दो युवकों ने एक फक्कड़ साधु को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान युवक बच्चियां कहां गई? कहते हुए साधु को लाठी डंडों से पीटते रहे. इन युवकों ने सिर्फ बच्ची चुराने के शक पर साधु को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो रहम की भीख मांगता रहा. हैरानी की बात ये है कि किसी ने इन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश तक नहीं की. इस कारण युवक बेरहमी से साधु की पिटाई करते रहे. जबकि, प्रेमनगर आश्रम के पास बैंक के गार्ड और दुकानदार रहते हैं.

फक्कड़ साधु की बेरहमी से पिटाई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में बच्चा चोर गैंग समझकर 3 लोगों से मारपीट मामले में 60 अज्ञात के खिलाफ FIR

बता दें कि यह साधु इस इलाके में काफी समय से सड़क किनारे रहता था. लेकिन इन युवकों का आरोप था कि साधु के वेश में बच्चा चोर (Child theft in Haridwar) है. यह कई बच्चों को चुरा चुका है. जिस तरह से ये दोनों युवक इस साधु को डंडे से पीट (Sadhu Beaten up on Suspicion of Child theft) रहे थे, उसे देख लग रहा था कि मानों दोनों ने कोई नशा किया हुआ हो. काफी पीटने के बाद मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डांटा तो युवकों ने पीटना बंद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.