हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक फक्कड़ साधु की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. युवकों ने साधु पर बच्चियां चुराने का आरोप लगाया. इस दौरान साधु रहम करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन युवक उसे पीटते रहे. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने साधु को बचाने की कोशिश तक नहीं की.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे ज्वालापुर के प्रेमनगर आश्रम के बाहर दो युवकों ने एक फक्कड़ साधु को बुरी तरह से पीटा. इस दौरान युवक बच्चियां कहां गई? कहते हुए साधु को लाठी डंडों से पीटते रहे. इन युवकों ने सिर्फ बच्ची चुराने के शक पर साधु को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वो रहम की भीख मांगता रहा. हैरानी की बात ये है कि किसी ने इन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश तक नहीं की. इस कारण युवक बेरहमी से साधु की पिटाई करते रहे. जबकि, प्रेमनगर आश्रम के पास बैंक के गार्ड और दुकानदार रहते हैं.
बता दें कि यह साधु इस इलाके में काफी समय से सड़क किनारे रहता था. लेकिन इन युवकों का आरोप था कि साधु के वेश में बच्चा चोर (Child theft in Haridwar) है. यह कई बच्चों को चुरा चुका है. जिस तरह से ये दोनों युवक इस साधु को डंडे से पीट (Sadhu Beaten up on Suspicion of Child theft) रहे थे, उसे देख लग रहा था कि मानों दोनों ने कोई नशा किया हुआ हो. काफी पीटने के बाद मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डांटा तो युवकों ने पीटना बंद किया.