ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले- बीजेपी टू मैन आर्मी-वन मैन शो है, खूब की मन की बात, पर नहीं सुनी जनता की बात - लोकसभा चुनाव

सचिन पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले कई वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे, वो सब हवाई साबित हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकाल का आकलन करने के बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम कर रही है. इन पांच सालों के रिपोर्ट को लेकर उन्हें जनता के पास जाना चाहिए.

उत्तराखंड में सचिन पायलट रैली
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 8:33 PM IST

लक्सर/टिहरीः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने की जुगत में हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद पिछली सरकार और कांग्रेस को कोसने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रही है.

जानकारी देते कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट.


रविवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने उत्तरकाशी, टिहरी और लक्सर में जनसभा को संबोधित किया. पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले कई वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे, वो सब हवाई साबित हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकाल का आकलन करने के बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम कर रही है. इन पांच सालों के रिपोर्ट को लेकर उन्हें जनता के पास जाना चाहिए. जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है. इस बार बदलाव की लहर पूरे देश में हैं. साथ ही कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी बौखला गई है. उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है. घबराहट में तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.


वहीं, उन्होंने घोषणा पत्र में देशद्रोही नारा हटाने के सवाल पर जवाब पर देते हुए कहा कि बीजेपी सरासर झूठ बोल रही है. बीजेपी ने उत्तर-पूर्वी भारत से अफस्पा हटाया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उसमें यौन उत्पीड़न, उत्पीड़न और फोर्स डिसपैरेंस पर समीक्षा कर रिव्यू करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे हटाने की बात नहीं की है. सैनिकों का बलिदान देश की बड़ी पूंजी है.

ये भी पढे़ंः देवभूमि में लोकसभा चुनाव में इतने बुजुर्ग मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

उनके बलिदान को जाया नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी महंगाई, रोजगार, किसान आत्महत्या समेत कई मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए आरोप लगा रही है. इन पांच सालों में मोदी अपने मन की बात जनता को सुनाते रहे, लेकिन जनता के मन की बात सुनने की कभी हिम्मत नहीं जुटाई है.


पायलट ने कहा कि बीजेपी सेना के पराक्रम के नाम पर पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता मोदी और बीजेपी की झूठ-जुमलों को पूरी तरह से समझ चुकी हैं. इस बार जनता हीजेपी को सबक सीखने का काम करेगी.


वहीं टिहरी में सचिन पायलट ने लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा टू मैन आर्मी और वन मैन शो है. भाजपा ऐसी राजनीति कर रही है कि अगर बीजेपी इस बार सत्ता में आएगी तो शायद देश में फिर कभी चुनाव हो ही नहीं. उन्होंने भाजपा पर संविधान के स्तंभ को धराशाई करने का आरोप लगाया. सचिन पायलट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं. रोजगार की बात नहीं करते बल्कि राम हनुमान पर बता कर रहे हैं.

लक्सर/टिहरीः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने की जुगत में हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद पिछली सरकार और कांग्रेस को कोसने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रही है.

जानकारी देते कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट.


रविवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने उत्तरकाशी, टिहरी और लक्सर में जनसभा को संबोधित किया. पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले कई वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे, वो सब हवाई साबित हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकाल का आकलन करने के बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम कर रही है. इन पांच सालों के रिपोर्ट को लेकर उन्हें जनता के पास जाना चाहिए. जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है. इस बार बदलाव की लहर पूरे देश में हैं. साथ ही कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी बौखला गई है. उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है. घबराहट में तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.


वहीं, उन्होंने घोषणा पत्र में देशद्रोही नारा हटाने के सवाल पर जवाब पर देते हुए कहा कि बीजेपी सरासर झूठ बोल रही है. बीजेपी ने उत्तर-पूर्वी भारत से अफस्पा हटाया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उसमें यौन उत्पीड़न, उत्पीड़न और फोर्स डिसपैरेंस पर समीक्षा कर रिव्यू करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे हटाने की बात नहीं की है. सैनिकों का बलिदान देश की बड़ी पूंजी है.

ये भी पढे़ंः देवभूमि में लोकसभा चुनाव में इतने बुजुर्ग मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

उनके बलिदान को जाया नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी महंगाई, रोजगार, किसान आत्महत्या समेत कई मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए आरोप लगा रही है. इन पांच सालों में मोदी अपने मन की बात जनता को सुनाते रहे, लेकिन जनता के मन की बात सुनने की कभी हिम्मत नहीं जुटाई है.


पायलट ने कहा कि बीजेपी सेना के पराक्रम के नाम पर पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता मोदी और बीजेपी की झूठ-जुमलों को पूरी तरह से समझ चुकी हैं. इस बार जनता हीजेपी को सबक सीखने का काम करेगी.


वहीं टिहरी में सचिन पायलट ने लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा टू मैन आर्मी और वन मैन शो है. भाजपा ऐसी राजनीति कर रही है कि अगर बीजेपी इस बार सत्ता में आएगी तो शायद देश में फिर कभी चुनाव हो ही नहीं. उन्होंने भाजपा पर संविधान के स्तंभ को धराशाई करने का आरोप लगाया. सचिन पायलट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना पर राजनीति कर रहे हैं. रोजगार की बात नहीं करते बल्कि राम हनुमान पर बता कर रहे हैं.

Intro: सचिन पायलट चुनावी सभा।
ANCHOR--कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवम राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार को लकसर में आयेजित चुनावी जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर हमले किये ।--उन्होंने कहा कि मोदी ने 5 साल पहले जनता से जिंन वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे वह तमाम वादे हवाई साबित हुए है --न काला धन वापस आया न लोगो के खाते में 15 लाख आये--और नही दो करोड़ युवाओं को नोकरी ही मिल सकी- उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल मोदी अपने मन की बात तो जनता को सुनते रहे पर जनता के मन की बात सुनने की कभी हिम्मत नही दिखाई-
भाजपा के तमाम वादे निकले है--
नोटबन्दी ओर जीएसटी जैसे काले कानून लागू कर मोदी ने देश को हिटलरशाही रूप दिखा दिया -किसानो के साथ व्यापारियों के साथ बेरोजगारों के साथ किस किस के साथ धोखा नही किया--देश के सभी वर्गों को लूटने पर धोखा देने का काम पीएम मोदी ने किया है --उन्होंने कहा कि जो अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी का नही हुआ वो जनता का क्या होगा -
अब सेना के पराक्रम के नाम पर झूठी वाही वही लूटने की कोशिश कर जनता को गुमराह करने की कर रहे है कोशिश कर है --लेकिन जनता मोदी और भाजपा की झूठ और मोदी के जुमलों को पूरी समझ चुकी है -2019 के इस लोकसभा चुनाव में जनता मोदी और भाजपा को सबक सीखने का काम करेगी --
Byte --सचिन पायलट डिप्टी सीएम राजस्थान ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवम टिहरी सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमले किये Body:सचिन पायलट ने कहा कि मोदी ने 5 साल पहले जनता से जिंन वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे वह तमाम वादे हवाई साबित हुए है --न काला धन वापस आया न लोगो के खाते में 15 लाख आये--और नही दो करोड़ युवाओं को नोकरी ही मिल सकी- उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल मोदी अपने मन की बात तो जनता को सुनते रहे पर जनता के मन की बात सुनने की कभी हिम्मत नही दिखाई-
भाजपा के तमाम वादे निकले है--
नोटबन्दी ओर जीएसटी जैसे काले कानून लागू कर मोदी ने देश को हिटलरशाही रूप दिखा दिया -किसानो के साथ व्यापारियों के साथ बेरोजगारों के साथ किस किस के साथ धोखा नही किया--देश के सभी वर्गों को लूटने पर धोखा देने का काम पीएम मोदी ने किया है --उन्होंने कहा कि जो अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी का नही हुआ वो जनता का क्या होगा -
अब सेना के पराक्रम के नाम पर झूठी वाही वही लूटने की कोशिश कर जनता को गुमराह करने की कर रहे है कोशिश कर है --लेकिन जनता मोदी और भाजपा की झूठ और मोदी के जुमलों को पूरी समझ चुकी है।2019 के इस लोकसभा चुनाव में जनता मोदी और भाजपा को सबक सीखने का काम करेगी --
Byte --सचिन पायलट डिप्टी सीएम राजस्थान ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवम टिहरी सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमले किये -उन्होंने कहा कि मोदी ने पांच पहले उत्तराखण्ड की जनता से डबल इंजन की सरकार की मांग की थी और बदले प्रदेश के चहुमुखी विकास का जो वादा मोदी किया था उसे पूरा करना तो दूर--प्रदेश में कांग्रेस के समय लागू की गई विकास योजनाओ को भाजपा सरकारो ने बन्द कर दिया--उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा नए नारो के साथ मैदान में आ जाती है विकास के मुद्दों पर भाजपा कभी बात नही करती --उन्होंने कहा कि अब बड़ा सवाल ये है कि देश का लोकतंत्र महफूज रहेगा या नही -हम राहुल गांधी के नेतृत्व में एक जुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करने में जुटे हए है इस कार्य मे देश की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है --
इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष कुमार विधायक ममता राकेश काजी निजामुद्दीन सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे
लक्सर से कृष्ण कान्त शर्माकी रिपोर्टConclusion:2019 के इस लोकसभा चुनाव में जनता मोदी और भाजपा को सबक सीखने का काम करेगी --
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवम टिहरी सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमले किये -उन्होंने कहा कि मोदी ने पांच पहले उत्तराखण्ड की जनता से डबल इंजन की सरकार की मांग की थी और बदले प्रदेश के चहुमुखी विकास का जो वादा मोदी किया था उसे पूरा करना तो दूर--प्रदेश में कांग्रेस के समय लागू की गई विकास योजनाओ को भाजपा सरकारो ने बन्द कर दिया--उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा नए नारो के साथ मैदान में आ जाती है विकास के मुद्दों पर भाजपा कभी बात नही करती --उन्होंने कहा कि अब बड़ा सवाल ये है कि देश का लोकतंत्र महफूज रहेगा या नही -हम राहुल गांधी के नेतृत्व में एक जुट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करने में जुटे हए है इस कार्य मे देश की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है --
इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष कुमार विधायक ममता राकेश काजी निजामुद्दीन सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे
Byte सचिन पायलट
लक्सर से कृष्ण कान्त शर्माकी रिपोर्ट
Last Updated : Apr 7, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.