रुड़की: पिरान कलियर दरगाह (Piran Kaliyar Dargah) स्थित साबरी गेस्ट हाउस (Sabri Guest House) की इमारत की मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जा रहा हैं. वहीं सीबीआरआई के इंजीनियरों ने इमारत का निरीक्षण (inspection of CBRI engineers) कर उपयोग के लायक नहीं होना बताया था और दरगाह प्रबंधन को नई इमारत बनाने का सुझाव दिया था.
दरअसल, दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है और उर्स संबंधित कार्यों को कराने का जिम्मा पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर दरगाह क्षेत्र में पुताई रंगाई से लेकर साबरी गेस्ट हाउस की मरम्मत एवं अन्य कार्यों को कराने में जुटे हुए हैं. वहीं साबरी गेस्ट हाऊस की इमारत का सीबीआरआई के इंजीनियरों ने निरीक्षण करने के बाद उपयोग के लायक नहीं बताया है. अब साबरी गेस्ट हाऊस की इमारत का दरगाह प्रबंधन व प्रशासन मरम्मत का कार्य करा रहा है. दरअसल साबरी गेस्ट हाउस की इमारत अंदर और बाहर से खस्ताहाल है, छत से पानी टपकता है और चारों ओर से जर्जर हो चुकी है. इसका प्लास्टर कई जगह से टूटा हुआ हैं, कई वर्षों में इमारत उपयोग में नही है.
पढ़ें- पिरान कलियर: दरगाह के सज्जादा परिवार ने वक्फ बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए मामला
मामले में रुड़की एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि साबरी गेस्ट हाउस की इमारत का मामला उनके संज्ञान में नही हैं, जो जानकारी पीडब्ल्यूडी और सीबीआरआई के इंजीनियरों के द्वारा मिली हैं, उसमें बताया गया है कि छत की मरम्मत का कार्य नहीं हो सकता हैं. अभी उर्स को देखते हुए छत के अलावा अन्य कार्यो की मरम्मत का कार्य किया जा रही हैं. उर्स के बाद इंजीनियरों से राय लेकर आगे के निर्माण कार्य कराए जाएंगे.