ETV Bharat / state

रुड़की: धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने कराया शांत - Hindu organization workers ruckus in Roorkee

रुड़की में धर्मांतरण किये जाने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं, दूसरे पक्ष ने मौके पर प्रार्थना सभा की बात कही. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया.

Ruckus of activists of Hindu organization on the information of conversion in Roorkee
धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:43 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा स्थित एक मकान में धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वहां पर जमकर नोकझोंक भी हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. वहीं, मकान में एकत्रित हुए लोगों ने कहा वह रविवार के दिन यहां पर प्रार्थना सभा करते हैं. पुलिस ने मकान के कमरे में लगी डीवीआर अपने कब्जे में ली है. इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा स्थित शांतिनगर कॉलोनी में एक मकान है. रविवार को इस मकान के अंदर धर्मांतरण किए जाने के आरोप में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मकान के अंदर दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रार्थना सभा किए जाने की बात कही. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझाेंक हुई. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर हाथापाई की नौबत तक आ गई.

पढे़ं-CISCE 12th result 2022: उत्तराखंड के 6 मेधावी बच्चों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, ये रहे नाम

मौके पर पहुंचे सीओ विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. वहीं, जिस कमरे में धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया था. वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है.

पढे़ं- CISCE 12th result 2022: रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

वहीं, बजरंग दल के नेता शिव प्रसाद त्यागी ने बताया कॉलोनी वासियों की सूचना पर वह यहां पहुंचे थे. इस मामले में उनकी ओर से पुलिस को तहरीर दी जाएगी. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का कहना है कि कैमरे की डीवीआर की जांच की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा स्थित एक मकान में धर्मांतरण की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वहां पर जमकर नोकझोंक भी हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. वहीं, मकान में एकत्रित हुए लोगों ने कहा वह रविवार के दिन यहां पर प्रार्थना सभा करते हैं. पुलिस ने मकान के कमरे में लगी डीवीआर अपने कब्जे में ली है. इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा स्थित शांतिनगर कॉलोनी में एक मकान है. रविवार को इस मकान के अंदर धर्मांतरण किए जाने के आरोप में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मकान के अंदर दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रार्थना सभा किए जाने की बात कही. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझाेंक हुई. मामला इतना बढ़ा कि मौके पर हाथापाई की नौबत तक आ गई.

पढे़ं-CISCE 12th result 2022: उत्तराखंड के 6 मेधावी बच्चों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, ये रहे नाम

मौके पर पहुंचे सीओ विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. वहीं, जिस कमरे में धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया था. वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है.

पढे़ं- CISCE 12th result 2022: रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

वहीं, बजरंग दल के नेता शिव प्रसाद त्यागी ने बताया कॉलोनी वासियों की सूचना पर वह यहां पहुंचे थे. इस मामले में उनकी ओर से पुलिस को तहरीर दी जाएगी. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का कहना है कि कैमरे की डीवीआर की जांच की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.