ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों ने हरिद्वार नगर निगम में किया हंगामा, सुरक्षाकर्मी के साथ हुई झड़प, कार्यालय छोड़कर गए नगर आयुक्त

Haridwar Municipal Corporation हरिद्वार में सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर नगर आयुक्त के ऑफिस पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि के साथ सुरक्षाकर्मी द्वारा धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है. ऐसे में नाराज सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Haridwar Municipal Corporation Office
हरिद्वार नगर निगम
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 5:16 PM IST

सफाई कर्मियों ने हरिद्वार नगर निगम में किया हंगामा

हरिद्वार: नगर निगम में लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का मुक्की की. जिससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. आलम ये था कि सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए और माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर चले गए. साथ ही नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली.

पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवरिया और कांग्रेस के कुछ पार्षद मिलकर मुख्य नगर आयुक्त से वार्तालाप करने के लिए आज नगर निगम आए थे, लेकिन इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त का रवैया सफाई कर्मचारियों के प्रति अच्छा नहीं था. इतना ही नहीं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ भी नगर आयुक्त के गनर द्वारा धक्का-मुक्की की गई और कहासुनी हुई.
ये भी पढ़ें: रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालक, कोतवाली का किया घेराव

वहीं जब सफाई कर्मचारियों को दोबारा रखने और उनका बकाया दिलवाने के विषय पर मुख्य नगर आयुक्त से बात की गई, तो वह धमकी देकर चले गए. पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने कहा कि अगर मुख्य नगर आयुक्त दोबारा से सफाई कर्मचारियों को नहीं रखते हैं, तो सभी यूनियन एकत्र कर मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज टिहरी डीएम के सामने होगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की पेशी, मनमानी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं छात्र

सफाई कर्मियों ने हरिद्वार नगर निगम में किया हंगामा

हरिद्वार: नगर निगम में लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का मुक्की की. जिससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. आलम ये था कि सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए और माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर चले गए. साथ ही नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली.

पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों के साथ भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवरिया और कांग्रेस के कुछ पार्षद मिलकर मुख्य नगर आयुक्त से वार्तालाप करने के लिए आज नगर निगम आए थे, लेकिन इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त का रवैया सफाई कर्मचारियों के प्रति अच्छा नहीं था. इतना ही नहीं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ भी नगर आयुक्त के गनर द्वारा धक्का-मुक्की की गई और कहासुनी हुई.
ये भी पढ़ें: रामनगर पुलिस की कार्रवाई से भड़के टेंपो चालक, कोतवाली का किया घेराव

वहीं जब सफाई कर्मचारियों को दोबारा रखने और उनका बकाया दिलवाने के विषय पर मुख्य नगर आयुक्त से बात की गई, तो वह धमकी देकर चले गए. पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने कहा कि अगर मुख्य नगर आयुक्त दोबारा से सफाई कर्मचारियों को नहीं रखते हैं, तो सभी यूनियन एकत्र कर मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज टिहरी डीएम के सामने होगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की पेशी, मनमानी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं छात्र

Last Updated : Aug 1, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.