ETV Bharat / state

कुणाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - Roorkee police arrested second accused in Kunal murder case

रुड़की में दो दिन पूर्व हुए कुणाल हत्याकांड में भगवानपुर पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाशी में पुलिस जुटी हुई है.

कुणाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
कुणाल हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 7:26 PM IST

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने कुणाल उर्फ बाबू हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

बता दें कि 2 दिन पूर्व प्रेम राजपुर गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में सुनहरा गांव निवासी कुणाल उर्फ बाबू की हत्या कर दी गई थी. मामले में 8 नामजद आरोपी सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी रोहित राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद दूसरे आरोपी शुभम सैनी, निवासी नंद विहार कॉलोनी, रुड़की को पुलिस ने आज सरकारी अस्पताल रुड़की के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: एनएच-74 पर दबंगों ने युवक की बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

आरोपी शुभम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आटा कंपनी में कार्य करता है. करीब साल भर पहले बंटी उर्फ बल सिंह, निवासी बिलासपुर सहारनपुर और रोहित राणा, निवासी करौंदी भगवानपुर से मुलाकात हुई थी. भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी शुभम सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने कुणाल उर्फ बाबू हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

बता दें कि 2 दिन पूर्व प्रेम राजपुर गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में सुनहरा गांव निवासी कुणाल उर्फ बाबू की हत्या कर दी गई थी. मामले में 8 नामजद आरोपी सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी रोहित राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद दूसरे आरोपी शुभम सैनी, निवासी नंद विहार कॉलोनी, रुड़की को पुलिस ने आज सरकारी अस्पताल रुड़की के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: एनएच-74 पर दबंगों ने युवक की बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

आरोपी शुभम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आटा कंपनी में कार्य करता है. करीब साल भर पहले बंटी उर्फ बल सिंह, निवासी बिलासपुर सहारनपुर और रोहित राणा, निवासी करौंदी भगवानपुर से मुलाकात हुई थी. भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबू हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी शुभम सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.