रुड़की: नगर निगम की ओर से लगाए गए कूड़ा वाहन अगर सड़कों पर ही कूड़ा बिखेरते जाएं तो सफाई की उम्मीद किससे कि जा सकती है. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा रुड़की नगर निगम क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां कूड़े से भरे वाहन कूड़ा डम्पिंग यार्ड तक कूड़ा बिखेरते हुए जाते हैं. ऐसे में गंदगी तो होती ही है साथ में स्थानीय लोगों व राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रुड़की निगम कर्मचारियों की लापरवाही साफ देखी जा रही है. एक तरफ जहां नगर निगम स्वछता अभियान चलाने की बात करता है. वहीं दूसरी ओर निगम के कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी कूड़े के वाहनों को बिना ढके ही कूड़ा फैलाते हुए डम्पिंग यार्ड तक जा रहे हैं. इससे लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी सता रहा है. निगम अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी इन कर्मचारियों की हरकतों में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि वैसे तो रुड़की शहर स्वछता के मामले में प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाता है. स्वच्छता सर्वे में कई बार नंबर एक का खिताब भी पा चुका है. लेकिन शायद नगर निगम के कर्मचारियों की ही लापरवाही रही कि पिछली बार रुड़की नंबर वन बनने से चूक गया. नगर निगम के कर्मचारियों की ऐसी ही लापरवाही कोरोना काल में भी देखने को मिल रही है. नगर निगम के कर्मचारी गलियों में पहुंचकर कूड़ा उठाते हैं और डम्पिंग यार्ड तक बिना ढके कूड़ा ले जाते हैं. इससे कूड़ा जगह-जगह गिरता हुआ जाता है. वहीं इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मामले पर नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी चंद्र कान्त भट्ट का कहना है कि कूड़ा वाहन को ढककर ही लेकर जाने का नियम है. लेकिन कभी कुछ कर्मचारी लापरवाही करते हैं. जिनपर हमारे द्वारा कई तरह के जुर्माने लगाए जाते हैं. कर्मचारियों को सख्त हिदायत की गई है कि कूड़े से भरे वाहनों को ढककर कूड़ा डम्पिंग यार्ड तक ले जाया जाएं.