रुड़की: शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. नगर निगम ने रेहड़ी, ठेली और लघु व्यापारियों के लिए नया प्लान तैयार किया है. जिसके तहत स्थानीय लोगों व राहगीरों को जाम से निजात तो मिलेगी ही साथ मे लघु व्यापारियों को भी फायदा होगा. नगर निगम शहर में जल्द वेंडिंग जोन बनाने और हाईटेक रेहड़ी की व्यवस्था करने जा रही है, जिसे लघु व्यापारी लोन के माध्यम से भी खरीद सकेंगे.
बता दें कि रुड़की नगर निगम शहर जल्द ही वेंडिंग जोन बनाने जा रही है, जो लघु व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही शहर के कई चौराहों पर आड़े-तिरछे खड़ी होने वाली ठेली और रहेड़ी को भी वेंडिग जोन में रखा जाएगा. जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए नगर निगम अलग से जगह चिन्हित कर हाईटेक रहेड़ी लगाएगी.
यह भी पढ़ें-दुष्कर्म मामला: शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को बड़ी राहत, क्लीन चिट मिली
हाईटेक रहेड़ी का सैंपल नगर निगम ने एक निजी संस्था से लिया है. उसी के मुताबिक लघु व्यापारी इन हाईटेक रहेड़ी को खरीद सकते हैं. लघु व्यापारी लोन के माध्यम से भी रहेड़ी खरीद सकते हैं. सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि वेंडरों को निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. ताकि उनकी अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकें. इसके साथ ही वेंडिग जोन बनने से शहर वासियों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.