रुड़की: नगर निगम चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके बाद गुरुवार शाम को पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया. निगम में कुल 40 वार्ड हैं, जिनमें 53 मतदान स्थलों पर 149 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 20 अतिसंवेदनशील केंद्र भी हैं, जहां विशेष इंतेजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि रुड़की निकाय चुनाव का मतदान आज होगा. जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, तमाम इंतजामों के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदान स्थलों की संख्या 53 है, इनमें 149 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि 20 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं, जहां पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े: बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा, 7 लाख 73 हजार में से सिर्फ 3652 को मिली नौकरी
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान शान्तिपूर्ण करवाएगा. मतदान के बाद 24 नवम्बर को रुड़की के बीएसएम इंटर कॉलेज में मतगणना होगी, जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.