रुड़कीः नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे रात्रि सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल द्वारा मेयर गौरव गोयल के सुरक्षाकर्मी नवीन रमोला के साथ की गई अभद्रता पर पार्षद ने लिखित में माफी मांग ली है. पार्षद ने पुलिस कर्मी नवीन रमोला के साथ शराब के नशे में की गई बदसलूकी पर खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई गलती न होने का आश्वासन दिया है.
ये था मामलाः मंगलवार रात मेयर गौरव गोयल सफाई अभियान कार्यों का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उनका सुरक्षा कर्मी उत्तराखंड पुलिस का सिपाही नवीन रमोला भी साथ में था. बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल भी वहां पहुच गए और मोबाइल का कैमरा खोलकर नवीन रमोला से पूछने लगे कि उसकी ड्यूटी किस समय से किस समय तक है, वो इतनी रात को मेयर के साथ क्यों घूम रहा है? जिस पर सुरक्षा कर्मी ने कहा कि उसकी ड्यूटी विभाग के अधिकारियों ने लगाई है.
ये भी पढ़ेंः 'हजार दो हजार में बिकते हैं पार्षद', रुड़की मेयर का विवादित वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्षद और गनर के बीच जमकर नोकझोंक हो गई और काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पार्षद को कोतवाली ले आई. साथ ही मेयर भी कोतवाली आ गए. इस दौरान मेयर और पार्षद से कोतवाल देवेंद्र चौहान वार्ता कर रहे थे, इतने में पार्षद आशीष अग्रवाल मौके से चले गए. वहीं, विवाद की जानकारी पाकर दोनों ओर से काफी पार्षद भी कोतवाली पहुंच गए. मेयर गौरव गोयल ने आरोप लगाया कि पार्षद शराब के नशे में धुत था. मामले पर मेयर की तरफ से तहरीर दी गई थी.