रुड़की: कोरोना संक्रमण के चलते मंदी की मार झेल रहे किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि खेती के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन समिति में खाद उपलब्ध नहीं है.
किसानों ने बताया कि कई बार खाद के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जबकि सीजन के लिहाज से गन्ने की खेती को खाद की बेहद जरूरत है. वहीं, खाद समिति अधिकारी की मानें तो खाद की कोई किल्लत नहीं है. चार से पांच दिन में खाद की गाड़ी आती है और किसानों को खाद दे दी जाती है. फिलहाल फसल का सीजन होने से सभी किसान एक साथ खाद लेने पहुंच रहे हैं. इसलिए थोड़ी बहुत दिक्कत सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: मलबे में दबा मजदूर, देवदूत बन पुलिस ने बचाई जान
किसानों का कहना है कि फिलहाल खेतों में गन्ने की फसल के लिए खाद महत्वपूर्ण है, लेकिन समिति में कई बार चक्कर काटने के बाद भी, उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं, समिति के अधिकारियों का कहना है कि हर महीने खाद आ रही है, लेकिन गोदाम छोटा होने की वजह खाद कम पड़ रही है. साथ ही क्षेत्रीय किसान एक साथ खाद लेने पहुंच रहे हैं. इसलिए खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि किसानों के सामने खाद को लेकर कोई परेशानी हो रही है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके.