रुड़की: इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है. सुबह और शाम के वक्त तो हालात और भी खराब हैं. ठंड और गलन के कारण गरीब और असहाय लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके देखते हुए आज रुड़की में सीपीयू पुलिस ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किये. साथ ही फुटपाथ रह रहे लोगों की मदद के लिए सीपीयू आये हैं.
रुड़की में आज सीपीयू पुलिस के दो जवान अनिल कुमार और सुभाष डबराल असहाय, गरीब और फुटपाथ पर जीवन बीता रहे लोगों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना. जिसके बाद उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल भी बांटे.
पढ़ें- पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड पुलिस सड़क-सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है. इसके साथ ही लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह से कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रुड़की की सीपीयू यूनिट पुलिस ने बढ़ती सर्दी के मद्देनजर गरीब, अहसाय व दिव्यांगों को गर्म कम्बल वितरित किये. सीपीयू ने रुड़की की गंगनहर किनारे, नेहरू स्टेडियम, गणेशपुर पुल समेत अन्य जगहों पर मौजूद निर्धन, गरीब लोगों को कंबल बांटे.