रुड़की/लक्सर: रुड़की शहर में पिछले कई वर्षों से एडीबी करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. लेकिन एडीबी के कार्यों से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एडीबी के द्वारा सीवर लाइन का निर्माण पूरा होने के बावजूद रूड़की के गणेशपुर में सड़क एकाएक नीचे बैठ गई. बीच रोड में एक बड़ा गड्ढा बन जाने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीबी के इंजीनियर और स्थानीय पार्षद लोगों को सफाई ही देते रहे. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि एडीबी द्वारा खराब क्वॉलिटी के निर्माण कार्य से सड़क बैठ गई है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर बहेगी गंगा की अविरल धारा, शासनादेश से हटेगा 'स्कैप चैनल' शब्द
वहीं, लक्सर कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग के लिए स्वीकृत धनराशि के लैप्स होने के बाद प्रणव सिंह चैंपियन उस धनराशि को वापस कराएंगे और सड़क निर्माण कराएंगे. लक्सर से रुड़की की दूरी लगभग 22 किलोमीटर की है, जो खस्ता हालत में है. इस सड़क पर वाहनों को चलाना जोखिम भरा काम है. भीम सिंह का कहना है कि रुड़की-लक्सर सड़क मार्ग की दशा सुधारने में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बहुत प्रयास किए हैं.
चैंपियन के द्वारा 27 दिसम्बर 2017 को रंगमहल लंढौरा में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में रुड़की-लक्सर मार्ग को सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण की स्वीकृति की घोषणा कराई गई थी. लेकिन पैसों की कमी के चलते केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के द्वारा सड़क बनाने की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी और 66 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की. लेकिन अधिकारी की लापरवाही के चलते पैसा लैप्स हो गया. ऐसे में लक्सर-रुड़की सड़क मार्ग की दशा को सुधारने का निर्णय एक बार फिर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने लिया है और लैप्स हुई धनराशि लाकर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराएंगे.