ETV Bharat / state

रुड़की: पुलिस बैठक के बाद भी समस्या जस की तस, जाम से जूझ रहे नगरवासी

क्षेत्राधिकारी लक्सर और एसडीएम ने वाहन मालिकों के साथ बीते दिनों बैठक की थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि जाम की समस्या से अब निजात मिल जाएगी, लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं.

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:51 PM IST

नहीं मिल रहा जाम से निजात

रुड़की: गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों की समस्या फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में यहां-वहां सड़क मार्गों पर ओवरलोडेड वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ओवरलोडेड वाहनों की वजह से अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, बीते दिनों हुई वाहन चालकों और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद भी शहर की सड़कों पर जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.

वहीं, नगरवासियों की उम्मीद थी कि इस बैठक के बाद उन्हें जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. बावजूद इसके ओवलोडेड वाहन अब भी शहर की सड़कों पर बेतरतीब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण जाम की समस्या बनी हुई है.

जाम से जूझ रहे नगरवासी

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 20वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, 13 जिलों से पहुंचे खिलाड़ी

उधर, इस मामले में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा भी रटारटाया जवाब देते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि दो दिन पहले जो बैठक की गई थी, उससे जाम पर काफी असर हुआ है. लेकिन जो समस्या अब भी बनी हुई है, उसके लिए जल्द ही दोबारा बैठक की जाएगी. बहरहाल, सड़कों पर ओवरलोडेड दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है, लेकिन इसका खामियाज जनता को भुगतना पड़ रहा है.

रुड़की: गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों की समस्या फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में यहां-वहां सड़क मार्गों पर ओवरलोडेड वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ओवरलोडेड वाहनों की वजह से अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, बीते दिनों हुई वाहन चालकों और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद भी शहर की सड़कों पर जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.

वहीं, नगरवासियों की उम्मीद थी कि इस बैठक के बाद उन्हें जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. बावजूद इसके ओवलोडेड वाहन अब भी शहर की सड़कों पर बेतरतीब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण जाम की समस्या बनी हुई है.

जाम से जूझ रहे नगरवासी

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 20वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, 13 जिलों से पहुंचे खिलाड़ी

उधर, इस मामले में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा भी रटारटाया जवाब देते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि दो दिन पहले जो बैठक की गई थी, उससे जाम पर काफी असर हुआ है. लेकिन जो समस्या अब भी बनी हुई है, उसके लिए जल्द ही दोबारा बैठक की जाएगी. बहरहाल, सड़कों पर ओवरलोडेड दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है, लेकिन इसका खामियाज जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:रुड़की

रूड़की: लक्सर की सड़के आजकल गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों से लगने वाले जाम को झेल रही हैं। लक्सर में हर रोज जाम लगा रहता है जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन कुछ ही हद तक कामयाब हो पाया है। ओवरलोड वाहनों के चलते लगने वाले इस जाम से आम आदमी को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि दो दिन पहले लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर कोतवाल लक्सर एसडीएम व वाहन चालकों के बीच एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया था कि दिन के समय लक्सर की सड़कों पर ओवरलोड वाहन नहीं चलाए जाएंगे और आम आदमी की समस्याओं का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। लेकिन बैठक कोतवाली परिसर से बाहर निकलते ही नाकाम साबित होती नजर आई। सड़कों पर लगने वाले जाम से हर कोई प्रभावित हो रहा है। इस बैठक का वाहन चालकों के ऊपर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस या लक्सर उप जिलाधिकारी की ओर से इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Body:वहीं इस बारे में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा से बात की तो अविनाश वर्मा रटारटाया जवाब देते नजर आए उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले जो बैठक की गई थी उसका जाम पर काफी प्रभाव पड़ा है और कुछ हद तक जाम लगने पर कंट्रोल हुआ है लेकिन जो कुछ कमी रह गई है उसके लिए दोबारा से बैठक की जाएगी। जब उनसे कार्रवाई करने को लेकर बात की गई तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आए। ऐसा लगता है कि सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन लक्सर पुलिस व लक्सर एसडीएम की मिलीभगत के कारण दौड़ रहे हैं जिसकी परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ रही है।

बाइट - अविनाश वर्मा (पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर)Conclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.