रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, रुड़की के बीटी गंज में चार महीने पहले बनाई गई सड़क की इंटरलॉकिंग टाइल्स पर किसी ने हाथ साफ कर दिया है. चोरी की इस घटना से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीटी गंज में लोक निर्माण विभाग द्वारा चार महीने पहले बनाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क बुधवार को दिन दहाड़े चुरा ली गई. इसके साथ ही जेसीबी मशीन द्वारा सड़क की सभी टाइल्स को ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए ठिकाने भी लगवाई जा रही हैं. इंटरलॉकिंग टाइल्स के चोरी होने की सूचना जैसे ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः बारिश से केदारनाथ धाम में रुके निर्माण कार्य, कीचड़ में तब्दील हुए NH
इसके बाद विभाग के जेई अतुल राणा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा टाइल्स हटवाई जा रही थी जिसे तुरंत रुकवाया गया. जेई अतुल राणा ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उनके विभाग द्वारा लाखों की लागत से यह सड़क तैयार की गई थी. लेकिन सड़क को कौन उखाड़कर ले जा रहा है. इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है. विभाग का कहना है कि मामले पर रिपोर्ट तैयार कर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.