लक्सर: बैंक के बड़े बकायेदारों के खिलाफ तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने कार्रवाई की है. तहसीलदार कोठियाल ने अपनी टीम के साथ लक्सर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ छापेमारी की.
राजस्व टीम ने लक्सर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पांच लाख रूपये के बकायेदार को छापेमारी के दौरान पकड़ लिया. इस पर बकायेदार ने 1.10 लाख रुपए तत्काल ही टीम को जमा कर दिए और बैंक की शेष रकम को जल्द ही जमा करने का भरोसा दिया. इस पर राजस्व टीम ने उसे जल्दी रूपये जमा करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पढ़ें- प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
राजस्व टीम ने मेन बाजार में छापेमारी कर बकायेदारों को पकड़ लिया. इस बकायेदार पर लक्सर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के 7 लाख रुपये बकाया थे. बकायेदार पकड़े जाने के बाद भी बकाया रकम जमा नहीं कर सका. इस पर राजस्व टीम ने उसे राजस्व हवालात में बंद कर दिया. बैंक ने समय पर रूपये जमा नहीं कराए जाने पर उनकी आरसी जारी कर तहसील को भेजी थी.