हरिद्वार: 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का हरिद्वार में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी परिवारजन सीमित ने विरोध किया है. उन्होंने इसके विरोध में एक रैली भी निकाली. साथ ही हरिद्वार एसएसपी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा.
ज्ञापन के माध्यम से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी परिवारजन सीमित के पदाधिकारियों ने लाल किले पर उत्पात मचाने वाले और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सीमित के सचिव रामेश्वर रावत ने कहा कि राजधानी दिल्ली में देश की धरोहर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने शांति व्यवस्था में लगाए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर भी हमला किया है. जिसमें कई जवान घायल हो गए थे.
पढ़ें- अब बेझिझक आइए उत्तराखंड, रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हुई खत्म
रामेश्वर रावत ने सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह और रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. लाल किले पर उपद्रव करने वाले प्रदर्शनकारियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए की भविष्य में कोई इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी परिवारजन सीमित ने उन्हें दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है जिसे जिला प्रशासन के प्रेषित किया जाएगा.