ETV Bharat / state

हरिद्वार के धार्मिक स्थलों पर लौटी रौनक, शर्तों के साथ खुले धार्मिक स्थल - हरिद्वार के धार्मिक स्थलों पर लौटी रौनक

अनलॉक 1.0 के तहत हरिद्वार के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं.

हरिद्वार
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:24 PM IST

हरिद्वार: पिछले ढाई महीने से देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में सरकारी-प्राइवेट संस्थान, स्कूल-कॉलेज, बाजार, मॉल, दुकानें सब बंद हो गए थे. अनलॉक-1 के जरिए सरकार लोगों को छूट दे रही है. अनलॉक-1 से उत्तराखंड में धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार में धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं. जिसके कारण तीर्थनगरी हरिद्वार में एक बार रौनक लौट आई है. श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करते हुए मंदिरों में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. धार्मिक स्थलों के खुलने से श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अलग ही रौनक दिख रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आज से खुल गए मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि लंबे समय के बाद सरकार ने सभी तीर्थ स्थल खोले हैं. हरिद्वार के स्थानीय लोग यहां आ रहे है और सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवदेशानंद महाराज ने भी माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. माया देवी मंदिर को फूलों से सजाया गया और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. मंदिर ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए मार्किंग भी की गई है. साथ ही मंदिर में भक्तों को पुष्प और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है.

हरिद्वार में धार्मिक स्थलों के साथ होटल भी खोल दिए गए है. होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसी भी यात्री को बिना मास्क लगाए होटल के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. होटल के हर कमरे में सैनिटाइजर और मास्क की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

हरिद्वार: पिछले ढाई महीने से देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में सरकारी-प्राइवेट संस्थान, स्कूल-कॉलेज, बाजार, मॉल, दुकानें सब बंद हो गए थे. अनलॉक-1 के जरिए सरकार लोगों को छूट दे रही है. अनलॉक-1 से उत्तराखंड में धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार में धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं. जिसके कारण तीर्थनगरी हरिद्वार में एक बार रौनक लौट आई है. श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करते हुए मंदिरों में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. धार्मिक स्थलों के खुलने से श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अलग ही रौनक दिख रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आज से खुल गए मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि लंबे समय के बाद सरकार ने सभी तीर्थ स्थल खोले हैं. हरिद्वार के स्थानीय लोग यहां आ रहे है और सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवदेशानंद महाराज ने भी माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. माया देवी मंदिर को फूलों से सजाया गया और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. मंदिर ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए मार्किंग भी की गई है. साथ ही मंदिर में भक्तों को पुष्प और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है.

हरिद्वार में धार्मिक स्थलों के साथ होटल भी खोल दिए गए है. होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसी भी यात्री को बिना मास्क लगाए होटल के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. होटल के हर कमरे में सैनिटाइजर और मास्क की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.