लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले दहेज ना मिलने पर रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. यहां पर सगाई और शादी के कार्ड बंट जाने के बाद लड़का पक्ष ने दहेज में बोलेरो की मांग की. जिसपर लड़की पक्ष ने बोलेरो देने में असमर्थता जताई. जिससे नाराज होकर लड़का पक्ष ने शादी से दो हफ्ते पहले ही रिश्ता तोड़ दिया. वहीं, मामले को लेकर लड़की पक्ष ने पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव में एक ग्रामीण ने अपनी बेटी का रिश्ता बुकनपुर गांव के एक युवक के साथ तय किया था. रिश्ता तय हो जाने के बाद सगाई की रस्म पूरी की गई. साथ ही शादी के कार्ड भी बांटे गए, लेकिन इसी बीच लड़का पक्ष ने दहेज में बोलेरो की मांग की. साथ ही मांग पूरी ना होने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दे डाली. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के घर जाकर बात की.
ये भी पढ़ेंः कैलाश मानसरोवर यात्रा 2019: 12 जून को काठगोदाम पहुंचेगा यात्रियों का पहला दल
लड़की पक्ष के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने शादी में अल्टो कार के साथ अन्य सामान देने की बात कही, लेकिन लड़का पक्ष बोलेरो कार की जिद पर अड़े रहे. इतना ही नहीं लड़के वालों ने दहेज में बोलेरो ना मिलने पर रिश्ता तोड़ने की बात कही. रविवार को लड़की पक्ष के परिजन लक्सर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही तहरीर देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने दहेज में देने के लिए अल्टो कार और दहेज का अन्य सामान भी खरीद लिया है. जिसमें अभी तक 10 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा हो चुका है. उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके हैं. लड़का पक्ष से रिश्ता तोड़े जाने से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.