हरिद्वारः ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट मेंस का खिताब रेड आर्मी की टीम ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में रेड आर्मी ने इंडियन एयरफोर्स की टीम को 94-89 के अंतर से हराया. इंडियन एयरफोर्स की ओर से जितेंद्र 22 अंक के साथ टॉप स्कोरर रहे. उन्हें शिवा का भी भरपूर सहयोग मिला. सेमीफाइनल का मुकाबला आज सुबह ही हुआ था. वहीं, टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी ने हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण करने की घोषणा की है.
गौर हो कि हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबॉल मेंस टूर्नामेंट के तीसरे दिन फाइनल मैच रेड आर्मी और इंडियन एयरफोर्स के बीच खेला गया. सांस रोक देने वाले इस मैच में दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. एक-एक अंक के लिए दोनों टीम जूझती रही, लेकिन अंत में रेड आर्मी की टीम ने 94-89 के अंतर से जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार तो उप विजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ेंः चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, लय में नहीं दिखे ईशांत
विजेता खिलाड़ियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का चहुंमुखी विकास होता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में और भी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.