रुड़की: खाद्य पूर्ति विभाग की टीम राशन डीलर का चुनाव कराने मुलदासपुर गांव पहुंची. इस दौरान ग्रामीण और मृतक राशन डीलर के परिजनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद टीम ने चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी. वहीं, हंगामा होते देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
दरअसल कुछ समय पहले गांव के राशन डीलर की मौत हो गई थी, जिसके बाद राशन कोटा पास के ही एक गांव के राशन डीलर के यहां अटैच कर दिया गया था. वहीं, मृतक के आश्रितों को राशन का कोटा देने का प्रस्ताव भी पास हो गया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने हाई कोर्ट में याचिका देकर मृतक डीलर के परिजनों को कोटा दिए जाने का विरोध किया था.
ये भी पढ़ें: 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना
आज जब खाद्य पूर्ति विभाग की टीम मुलदासपुर गांव चुनाव कराने पहुंची तो टीम के सामने ही मृतक राश डीलर के परिजनों और ग्रामीणों के बीच टकराव शुरू हो गया. खाद्य पूर्ति विभाग के बीडीओ गजेंद्र प्रसाद सती ने बताया की आज वह गांव पहुंचे है, लेकिन मृतक राशन डीलर और ग्रामीणों के हंगामा के बाद फिलहाल के लिए चुनाव स्थगित कर दिया है. अब ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों से मिलकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.