लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के बैनर तले प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर ऋषिकुल मैदान में रैली हुई. इसी के तहत रविवार को रैली के लिए ट्रैक्टर ट्रालियां ऋषिकुल मैदान के लिए जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर में ही ट्रैक्टर ट्रालियां को रोक दिया. इस पर कार्यकर्ता नाराज हो गए और उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई. नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगाया.
हरिद्वार में 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति तेज हो गई है. फूलन देवी के हत्या के आरोपी एवं राजनेता शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. रविवार को पार्टी ने रोजगार को मुद्दा बनाकर हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में बड़ी सभा का आयोजन किया. जिलेभर से पार्टी कार्यकर्ताओं को इस सभा के लिए बुलाया गया. लक्सर से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुल्तानपुर में ही रोक दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और बीच सड़क में ही धरने पर बैठ गए.
इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हुई. बाद में सभी कार्यकर्ता पैदल ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. नियमों में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना जरूरी है. लेकिन उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस कारण युवा पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में लैंडस्लाइड के खतरे के बीच CM धामी का काफिला रूका, डेंजर जोन बना गलोगी बैंड
कार्यकर्ताओं ने लगाया जामः राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं को पथरी में रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर जाम लगा दिया. राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता हाईवे पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया है. वहीं, कुछ देर बाद शेर सिंह राणा की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने सख्ताई दिखाते हुए कार्यकर्ताओं हाईवे से हटाया.