हरिद्वारः सरकार द्वारा बर्खास्त की गई कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी के बाद राव आफाक अली को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. अब राव के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड की पहली बैठक 5 नवंबर को बुलाई गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बैठक काफी हंगामेदार होगी.
बता दें कि, राव आफाक अली कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा है कि बोर्ड की बैठक में पुराने और नए प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य समेत जिले स्तर के तमाम अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. जिससे जिले के समस्याओं पर गौर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः क्या ऐसे बनेगा पर्यटन प्रदेश? करोड़ों खर्च के बावजूद अबतक नहीं बन पाया पर्यटक आवास गृह
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के बजट से जो भी संभव होगा, सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. इसमें दल की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया जाएगा. उनके उपाध्यक्ष बनने में भी सभी पार्टियों को सहयोग मिला था और आज भी वह सहयोग बना हुआ है. जिले के विकास के लिए जिला पंचायत सदस्य जो भी प्रस्ताव लाएंगे, उन प्रस्तावों पर गौर किया जाएगा.