हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया (Kotwali Ranipur police exposed theft) है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
बता दें कि शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता 21 अगस्त की रात अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. उसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले.
ये भी पढ़ें: प्यार में पति बना रोड़ा तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार
जिसके बाद मिले अहम सुराग के बाद पुलिस ने आरोपी अमित पुत्र धर्मपाल, निवासी सुभानपुर, थाना खेकड़ा, जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश और शुभनीत पुत्र भगवतशरण, निवासी ग्राम मथुरा, थाना असमोली, जनपद संभल, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
एसपी सिटी ने कहा अमित चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. दिसंबर में वह जमानत पर छूट कर आया था. वह पेशेवर चोर है और चोरी से ही संसाधन जुटाकर उसने सुमननगर में दो मंजिला मकान भी बनाया हुआ है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. ताकि उसकी संपत्ति जब्त की जा सके. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.