हरिद्वार: देशभर में वैश्विक महामारी करोना लगातार पांव पसारती जा रही है. इस आपात स्थिति में रामकृष्ण मिशन के लोग गरीबों और असहाय लोगों की बढ़-चढ़ कर सेवा कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के कनखल स्थित रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में मिशन से जुड़े कार्यकर्ता गरीबों को कच्चा राशन मुहैया करा रहे हैं. वहीं अस्पताल में गरीबों और जरूरतमंदों के इलाज के लिए अलग से ओपीडी खोली गई है, जिसमें गरीब लोग भारी तादाद में नि:शुल्क इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
रामकृष्ण सेवा मिशन से जुड़े संतो का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और असहाय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ऐसे लोगों की मदद के लिए आर्थिक सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: UHDP तकनीक से आई उन्नति, दीप बेलवाल ने 5 एकड़ में लगाए 2,600 आम के पेड़
संतों ने बताया कि उनके ओर से करीब डेढ़ महीने से गरीबों और असहायों को राशन वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक राहत किट बनाई गई है, जिसमें खाद सामग्री के अलावा साबुन, तेल और हर जरूरी वस्तुएं रख कर गरीबों में वितरित की गई हैं, जिससे लॉकडाउन के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके लिए प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. साथ ही कई संस्थाएं उनके साथ मिलकर राशन सामग्री वितरित कर रही है.