ETV Bharat / state

हरिद्वार: बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाया जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने दी सफाई

कॉर्बेट के झिरना से लाये नर बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाए जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने सफाई दी है. रूडी ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट सफल प्रोजेक्ट है. ऐसे अभियानों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:01 PM IST

हरिद्वार: राजाजी में बाघ ट्रांसलोकेशन को लेकर चल रही चर्चाओं पर एनटीसीए ने अपना पक्ष रखा है. एनटीसीए के सलाहकार सदस्य व राज्य सभा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को पार्क की चीला रेंज में प्रेसवार्ता कर सभी चर्चाओं पर विराम लग दिया.

सांसद राजीव प्रताप ने प्रेस वार्ता कर पार्क को लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लग दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट सफल प्रोजेक्ट है. ऐसे अभियानों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. वहीं, जल्द ही इस अभियान के तहत अन्य तीन बाघों को कॉर्बेट से यहां शिफ्ट किया जाएगा. उनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाया जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने दी सफाई.

वहीं, पार्क की हरिद्वार, मोतीचूर व कांसरो रेंज से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को लेकर भी अहम मन्त्रणा की गई है. इस रेल ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन व पेट्रोलिंग को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. जल्द ही उस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

गौरतलब है कि पार्क में कुछ दिनों पूर्व कॉर्बेट के झिरना से लाये नर बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाया गया था. यह नर बाघ बिना कॉलर के ही जंगल मे रिलीज हो गया था. इस घटना के सामने आने के बाद ही वन महकमे की किरकिरी हो रही थी. साथ ही राज्य सरकार के इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान लग गए थे.

हरिद्वार: राजाजी में बाघ ट्रांसलोकेशन को लेकर चल रही चर्चाओं पर एनटीसीए ने अपना पक्ष रखा है. एनटीसीए के सलाहकार सदस्य व राज्य सभा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को पार्क की चीला रेंज में प्रेसवार्ता कर सभी चर्चाओं पर विराम लग दिया.

सांसद राजीव प्रताप ने प्रेस वार्ता कर पार्क को लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लग दिया है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट सफल प्रोजेक्ट है. ऐसे अभियानों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. वहीं, जल्द ही इस अभियान के तहत अन्य तीन बाघों को कॉर्बेट से यहां शिफ्ट किया जाएगा. उनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाया जाने पर राजीव प्रताप रूडी ने दी सफाई.

वहीं, पार्क की हरिद्वार, मोतीचूर व कांसरो रेंज से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को लेकर भी अहम मन्त्रणा की गई है. इस रेल ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन व पेट्रोलिंग को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. जल्द ही उस पर अमल शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

गौरतलब है कि पार्क में कुछ दिनों पूर्व कॉर्बेट के झिरना से लाये नर बाघ का रेडियो कॉलर बाड़े में पाया गया था. यह नर बाघ बिना कॉलर के ही जंगल मे रिलीज हो गया था. इस घटना के सामने आने के बाद ही वन महकमे की किरकिरी हो रही थी. साथ ही राज्य सरकार के इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान लग गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.